Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

IND vs AUS: विशाखापट्टनम की पिच पर गेंदबाज करेंगे कमाल या बल्लेबाजों की होगी चांदी? जानिए पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर 23 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक तीन T20I मैच खेले जा चुके हैं।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: November 22, 2023 12:29 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY/TWITTER Indian Cricket Team

India vs Australia 1st T20 Visakhapatnam: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मात दी थी। टीम इंडिया इस हार से उबरकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है विशाखापट्टनम मैदान की पिच रिपोर्ट। 

बल्लेबाजों को मिलती है मदद

विशाखापट्टनम मैदान की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां बैट्समैन खूब रनों की बरसात करते हैं। बल्लेबाजों के लिए मुफीद इस पिच पर खूब छक्के और चौके देखने को मिलते हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। 

टॉस का रोल है सकता है अहम 

विशाखापट्टम के मैदान पर अभी तक तीन T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 में जीत हासिल की है। इस मैदान पर टारगेट को चेज करते हुए टीम को दो बार जीत मिली है। ऐसे में टॉस की अहम भूमिका हो सकती है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा। वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। यहां पर भारत ने पहला T20I मैच साल 2016 में खेला था। तब भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से पटखनी दी थी। 

भारत ने बनाया था सबसे बड़ा स्कोर 

विशाखापट्टम के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारत ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। तब भारत ने 179 रन बनाए थे और 48 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम है। श्रीलंका ने साल 2016 में 82 रन बनाए थे। वहीं विशाखापट्टनम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है। उन्होंने 54 रन बनाए हैं। 

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए उपकप्तान)

यह भी पढ़ें: 

सूर्या के पास विराट का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बस करना होगा ये काम

'शादी में फूफा को रिसीव करने इससे ज्यादा लोग होते हैं', वर्ल्ड कप जीतकर घर पहुंचे कमिंस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement