Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026: इस तारीख को हो सकता है आईपीएल का ऑक्शन, रिटेंशन की ये है आखिरी डेट

IPL 2026: इस तारीख को हो सकता है आईपीएल का ऑक्शन, रिटेंशन की ये है आखिरी डेट

IPL Auction Date: आईपीएल का अगला सीजन मार्च से शुरू हो सकता है। इससे पहले ऑक्शन होगा और टीमों को अपने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करनी होगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 10, 2025 12:40 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 12:42 pm IST
rajat patidar and shreyas iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर

IPL 2026 Auction Date: आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन दूर हो, लेकिन इससे पहले ऑक्शन होगा और इससे भी पहले टीमें अपने अपने खिलाड़ियों को रिटेन भी करेंगी। इस बीच आईपीएल के अगले सीजन से पहले कुछ अहम तारीखें सामने आई हैं, जो काफी अहम हैं। 

13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है आईपीएल का ऑक्शन 

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले ऑक्शन होगा। हालांकि इस बार मेगा नहीं, बल्कि मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 13 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन नीलामी कर ली जाएगी। हालांकि अभी बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने किसी भी एक तारीख को लेकर मोहर नहीं लगाई है। लेकिन इन्हीं में से कोई तारीख फाइनल कर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है। 

इस बार भारत में ही नीलामी होने की संभावना

आईपीएल में इससे पहले दो सीजन तक नीलामी यानी ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ अभी तक होते हुए नजर नहीं आ रहा है। यानी ऑक्शन भारत में ही होगा। नीलामी कोलकाता या फिर बेंगलुरु में हो सकती है, लेकिन अगर कोई नया वेन्यू सामने आ जाए तो भी चौंकने वाली बात नहीं है। 

15 नवंबर तक टीमें रिटेन कर सकेंगी अपने अपने खिलाड़ी

इस बीच पता ये भी चला है कि आईपीएल टीमें अपने जो भी खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं, उसकी आखिरी डेट 15 नवंबर की तय की गई है। इस दिन देर शाम तक सभी दस टीमों को अपने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इस बीच कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे जाने देगी, इसका खुलासा इसी दिन हो जाएगा। हालांकि टीमें मिनी ऑक्शन से पहले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करती हैं। 

राजस्थान और चेन्नई पर रहेगी सभी की नजरें

जो टीमें आईपीएल 2025 के सीजन में काफी खराब खेल दिखा चुकी हैं, उनमें बदलाव की बहुत ज्यादा संभावना है। इसमें मुख्य रूप से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम आते हैं। कुछ और टीमें भी बदलाव करने के मूड में हैं, लेकिन उसमें कोई बहुत बड़े खिलाड़ियों के नाम अभी तक सामने नहीं आ रहे हैं। अब चूंकि तारीखें सामने आ रही हैं, ऐसे में टीमें भी खिलाड़ियों से बात कर अपना अपना स्क्वाड तय करने की कवायद शुरू करने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें 

यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, केवल एक वनडे खेलकर किया ये काम

जसप्रीत ​बुमराह ने मैदान पर उतरते ही कर दिया कमाल, अब तक 7 भारतीय खिलाड़ी ही कर सके हैं ये कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement