Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी की होगी सर्जरी, IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले ही हो चुका बाहर

इस खिलाड़ी की होगी सर्जरी, IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले ही हो चुका बाहर

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से चोटिल होने की वजह से एक स्टार खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुका है। अब इस प्लेयर की सर्जरी होगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 24, 2024 22:04 IST, Updated : Feb 24, 2024 22:04 IST
IND vs ENG- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs ENG

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जी रहा है। सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं। भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-1 की लीड है। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जैक लीच चोटिल होने की वजह से पहले ही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसमें वह सिर्फ दो ही विकेट ले सके थे। पहले टेस्ट मैच में ही उन्हें भारत के खिलाफ बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते समय चोट लग गई। फील्डिंग करते समय उनका घुटना जमीन में टकरा गया था।

इस खिलाड़ी की होगी सर्जरी

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच के घुटने की सूजन बढ़ गई थी और वह अपना घुटना मोड़ नहीं पा रहे थे। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वह घुटने की सर्जरी कराने के लिए तैयार हैं। लीच ने कहा कि मैं ठीक होने के लिए ऑपरेशन करवाने जा रहा हूं। ऑपरेशन के बाद उम्मीद है कि मैं क्रिकेट खेलना शुरू कर सकता हूं। वह पहली पारी की दूसरी गेंद थी। इसके बाद मैं घुटने की समस्या के साथ पूरा मैच खेला था। 

जैक लीच भारत दौरे पर इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर के रूप में आए थे। उनके साथ टॉम हार्टले, रेहान अहमद और शोएब बशीर को मौका मिला था। जैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से एशेज में खेलने से चूक गए थे। वहीं साल 2022 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन मैदान में चोट के लगने के बाद वह बाहर हो गए थे। 

इंग्लैंड के लिए हासिल किए इतने विकेट

जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट मैचों में 126 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 434 विकेट चटकाए हैं। वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। बेन स्टोक्स की कप्तानी में हमेशा से ही जैक लीच ने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टोक्स की कप्तानी में लीच ने 47 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड हुआ सील, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में बना कीर्तिमान, पहली बार लग गए इतने छक्के

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement