
Joe Root: भारतीय टीम लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 364 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 118 रन जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 137 रनों की पारी खेली। पंत और केएल के शतक के दम पर भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने तीन तीन विकेट झटके। शोएब बशीर को दो विकेट मिले। इससे पहले भारत ने पहली पारी 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे।
चौथा दिन वैसे तो ऋषभ पंत और केएल राहुल के नाम रहा, लेकिन इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने बतौर फील्डर बड़ा कारनामा कर दिखाया। पंत ने जहां टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने तो वहीं, केएल ने इंग्लैंड में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया। केएल ने ओपनर के तौर पर इंग्लैंड में अपना तीसरा सैकड़ा जड़ा। पंत और केएल के धमाके के बीच एक अंग्रेज खिलाड़ी ने भी अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया।
रूट तोड़ेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने जोश टंग की गेंद पर भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का कैच पकड़ा। इसके साथ ही जो रूट ने राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रूट अब राहुल द्रविड़ के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए हैं। दोनों के नाम 210-210 कैच हैं। रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज होना तय है। दूसरे टेस्ट में एक कैच लपकते ही रूट भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़ते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन जाएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
- 210 - जो रूट (154 टेस्ट) *
- 210 - राहुल द्रविड़ (164)
- 205 - महेला जयवर्धने (149)
- 200 - स्टीवन स्मिथ (117)
- 200 - जैक कैलिस (166)
- 196 - रिकी पोंटिंग (168)
इंग्लैंड जीत से 350 रन दूर
पहले टेस्ट की बात की जाए तो इंग्लैंड ने 371 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 9 और जैक क्रॉली 12 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड जीत से अभी भी 350 रन दूर है और एक दिन का खेल बचा हुआ है।