Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय खिलाड़ी ने महिला T20 क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज शतक, पहली बार हुआ ऐसा अनोखा करिश्मा

भारतीय खिलाड़ी ने महिला T20 क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज शतक, पहली बार हुआ ऐसा अनोखा करिश्मा

महिला टी20 क्रिकेट में भारत की किरण नवगिरे ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 106 रनों की पारी खेली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 18, 2025 10:46 am IST, Updated : Oct 18, 2025 10:46 am IST
Kiran Navgire- India TV Hindi
Image Source : PTI किरण नवगिरे

टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज बहुत ही तेजी के साथ रन बनाते हैं। इसी वजह से आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बन या टूट रहा है। सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में पंजाब और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में महाराष्ट्र की टीम के लिए किरण नवगिरे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगा दिया।

किरण नवगिरे ने 34 गेंदों में ही जड़ा शतक

किरण नवगिरे महाराष्ट्र की टीम के लिए ओपनिंग करने उतरी थीं। इसके बाद उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की और मैच में 35 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया, जो महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। सोफी ने जनवरी 2021 में वेलिंगटन की तरफ से खेलते हुए ओटागो के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे। अब नवगिरे ने 302.86 के अविश्वसनीय स्ट्राइक से रन बनाए। ऐसा पहली बार हुआ है, जब महिला टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने शतक लगाते हुए 300 के ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हों।

किरण नवगिरे ने की दमदार बल्लेबाजी

पंजाब की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम के लिए अकेले किरण नवगिरे ने ही 106 रन बना दिए। फिर एमआर मागरे ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए। वहीं ईश्वरी सावकर एक रन बनाकर आउट हुई थीं। नवगिरे की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से महाराष्ट्र ने टारगेट आसानी से अपने नाम कर लिया। नवगिरे के आगे पंजाब की गेंदबाज टिक नहीं पाई और बुरी तरह से फ्लॉप रहीं।

पंजाब की टीम ने बनाए 110 रन

पंजाब की टीम के लिए प्रिया कुमारी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। वहीं प्रगति सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया। अकक्षित भगत ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही पंजाब की महिला टीम 110 रनों तक पहुंचने में सफल रही। महाराष्ट्र के लिए एए पाटिल और बी एम मीराजकर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। ध्यानेश्वरी पाटिल के खाते में एक विकेट गया।

यह भी पढ़ें:

ट्राई सीरीज में ना खेलने के फैसले को राशिद खान ने ठहराया सही, पाकिस्तान को लगाई तगड़ी लताड़

पाकिस्तान के हमले में 3 अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स की हुई मौत, ट्राई सीरीज में खेलने से कर दिया मना

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement