Wednesday, February 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जहीर खान ने मयंक यादव की वापसी को लेकर कर दिया साफ, बताया LSG की क्या है उनको लेकर प्लानिंग

जहीर खान ने मयंक यादव की वापसी को लेकर कर दिया साफ, बताया LSG की क्या है उनको लेकर प्लानिंग

IPL 2025: मयंक यादव के लिए पिछला एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें वह अधिकतर अपनी चोट से जूझते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मेंटोर जहीर खान ने अब उनकी आईपीएल 2025 में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने मयंक को पूरी तरह फिट होने पर ही खिलाने की बात कही है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 05, 2025 8:09 IST, Updated : Feb 05, 2025 8:09 IST
Mayank Yadav
Image Source : PTI मयंक यादव

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के आधिकारिक शेड्यूल के ऐलान का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस और फ्रेंचाइजी काफी बेसब्री के साथ कर रही हैं। वहीं टीमों ने अपने प्रैक्टिस कैंप की शुरुआत भी अपने-अपने होम ग्राउंड पर शुरू कर दी है, जिसमें एक नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स का भी शामिल है। आईपीएल 2025 में एलएसजी की टीम नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आने वाली है। वहीं सभी की नजरें तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी पर भी टिकी हुईं हैं जिन्होंने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है। मयंक पिछले एक साल में अपने चोट की वजह से काफी जूझते हुए दिखाई दिए हैं। अब उनकी वापसी को लेकर लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मेंटोर जहीर खान का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने की वापसी को लेकर अपनी पूरी प्लानिंग का भी खुलासा किया है।

हम सिर्फ उन्हें फिट बल्कि पूरी तरह से फिट होने पर ही मैदान पर उतारेंगे

लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मेंटोर जहीर खान ने 4 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान में मयंक यादव को लेकर कहा कि हम नेशनल क्रिकेट अकेडमी के साथ मिलकर उनकी वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें उनसे हमारी बातचीत काफी बेहतर रही है। हम उन्हें यहां पर पूरा सपोर्ट देंगे और उनका ख्याल रखने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि वह सिर्फ लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी काफी अहम हैं। हम ये नहीं चाहते कि मयंक यादव सिर्फ 100 फीसदी फिट हो बल्कि हम चाहते हैं कि वह 150 फीसदी फिट होने के बाद ही मैदान पर खेलने उतरें ताकि लंबे समय तक खेलने में सफल रहे।

अक्टूबर में खेला था आखिरी मुकाबला

मयंक यादव ने आईपीएल में डेब्यू करने के साथ सभी को अपनी गेंदों की गति से चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने अपने पहले 3 मुकाबलों में से 2 में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। इसके बाद चौथे मैच के दौरान ही वह अनफिट हो गए थे। मयंक ने इसके बाद अक्टूबर 2024 में मैदान पर वापसी की जब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया और इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन तो किया लेकिन इसके बाद फिर से अनफिट होने की वजह से वह अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके। हालांकि इसके बावजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मचा हड़कंप, टीम इंडिया से गायब हुआ जसप्रीत बुमराह का नाम

IND vs ENG: ODI सीरीज में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अचानक बदली गई टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement