
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगा दिए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए। अब स्टोक्स के पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर माइकल वॉन ने सवाल उठाए हैं।
वॉन ने गेंदबाजी नें बताई अनुभव की कमी
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि मैं पुराने जमाने का परंपरावादी हूं। यहां लीड्स में जब धूप खिली हो और मौसम शुष्क हो, तो आप बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड की मौजूदा टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है। उसकी गेंदबाजी में इस समय अनुभव की कमी है। बेन स्टोक्स को स्पष्ट रूप से अपनी अंदरूनी भावना का अहसास था और कभी-कभी यह कारगर भी रहा।
हेडिंग्ले में पिछले 6 मैचों में गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच
बेन स्टोक्स का फैसला इस मैदान के हालिया रिकॉर्ड से भी प्रभावित हो सकता है, जहां पिछले छह टेस्ट मैचों में पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने मैच जीता है। लेकिन माइकल वॉन इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपको हमेशा उसी क्षण अपने फैसले लेने होते हैं, न कि उन बातों के आधार पर जो आपने सालों पहले या दूसरे समय में किए थे। अतीत के फैसलों का मौजूदा समय में लिए गए फैसलों पर कोई असर नहीं पड़ता। यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इसमें रन रोकना आसान नहीं है।
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने लगाए शतक
भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की थी और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन भी खाता नहीं खोल पाए। फिर जायसवाल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों प्लेयर्स ने शतक लगाए। जायसवाल 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गिल (127 रन) और ऋषभ पंत (65 रन) अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
(Input: PTI)