BAN vs IRE: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ओपनर महमुदुल हसन जॉय की वापसी हुई है। यह बांग्लादेश की हालिया कप्तानी विवाद के बाद पहली टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें नजमुल हसन शांतो को एक बार फिर टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है। आयरलैंड की टीम इस महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैचों की T20I सीरीज भी खेली जाएगी।
24 साल के महमुदुल हसन को श्रीलंका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उनका टेस्ट औसत सिर्फ 22.79 का है। हालांकि, उन्होंने हाल ही में नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था, जिसके चलते उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया है।
11 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज
वहीं, श्रीलंका सीरीज की टीम से नईम हसन, महिदुल इस्लाम और अनमुल हक को इस बार बाहर कर दिया गया है। दूसरी ओर, बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद, जिन्होंने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, को टीम में बनाए रखा गया है। चयन समिति ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें स्क्वाड में मौका दिया है। इस सीरीज को बांग्लादेश के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि टीम इस साल फिर कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। ऐसे में टीम घरेलू हालात में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।
गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवंबर से सिलहट में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट 19 नवंबर से ढाका में शुरू होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलेंगी।
आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का टेस्ट स्क्वॉड: नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, जाकेर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, हसन महमुद, नाहिद राणा, एबादोत हसन चौधरी, हसन मुराद।
आयरलैंड के बांग्लादेश दौरे का फुल शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 11-15 नवंबर, सिलहट
दूसरा टेस्ट: 19-23 नवंबर, ढाका
T20I सीरीज
पहला T20I: 27 नवंबर, चटगांव
दूसरा T20I: 29 नवंबर, चटगांव
तीसरा T20I: 2 दिसंबर, ढाका
यह भी पढ़ें:
राहुल द्रविड़ के बेटे के क्रिकेट में बढ़ते कदम, अब इस टूर्नामेंट के लिए मिल गई जगह
शेफाली वर्मा को मिल गई कप्तानी की जिम्मेदारी, स्क्वाड का ऐलान; इन प्लेयर्स की हुई एंट्री