Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Orange Purple Cap: विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा ने दी अब कड़ी टक्कर

Orange Purple Cap: विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा ने दी अब कड़ी टक्कर

विराट कोहली इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बीच रोहित शर्मा नंबर 4 पर आ गए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल 11 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 15, 2024 10:40 IST, Updated : Apr 15, 2024 10:40 IST
virat kohli rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : AP PTI Orange Purple Cap विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा ने दी अब कड़ी टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में हर मैच के बाद टीमों की रैंकिंग बदल रही है। जो टीमें मुकाबला खेल रही होती हैं, उनके स्थान में तो बदलाव होता ही है, साथ ही जो टीमें नहीं खेल रही होती हैं, उनका भी नंबर बदल जाता है। इस बीच खिलाड़ी भी एक दूसरे से आगे​ निकलने की होड़ में लगे हुए हैं। विराट कोहली ने अब तक इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, अब रोहित शर्मा ने भी शतक लगाकर उन्हें कड़ी चुनौती देना शुरू कर दिया है। 

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली के सबसे ज्यादा रन 

लीग में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के विराट कोहली हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर 319 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग यहां पर जमे हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में अब तक 284 रन बना लिए हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। राजस्थान के ही कप्तान संजू सैमसन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर 264 रन अपने नाम कर लिए हैं। संजू सैमसन ने भी तीन अर्धशतक लगाए हैं। 

रोहित शर्मा की चौथे नंबर पर हुई एंट्री 

इस बीच सीएके के खिलाफ शतक लगाकर ​रोहित शर्मा भी टॉप 5 में एंट्री कर गए हैं और वे सीधे नंबर चार पर आ पहुंचे हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 6 मैच खेलकर 261 रन बना लिए हैं, उनके नाम एक ही शतक दर्ज है। वहीं नंबर पांच पर अब शुभमन गिल पहुंच गए हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर 255 रन बनाने का काम किया है। 

युजवेंद्र चहल के  नाम सबसे ज्यादा विकेट 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले यानी पर्पल कैप की बात करें तो इस पर अभी युजवेंद्र चहल का कब्जा है। वे 6 मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर 10 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर मु​स्तफिजुर आ गए हैं। उनके नाम 5 ही मैचों में 10 विकेट हो गए हैं। पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 6 मैचों में 9 विकेट लेकर नंबर चार पर हैं। वहीं खलील अहमद ने 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। वे अब नंबर 5 पर हैं। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में बन गए इस मामले में तीसरे खिलाड़ी

मथीशा पथिराना ने रवींद्र जडेजा के इस रिकॉर्ड में छोड़ा पीछे, CSK के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement