Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

'रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे,' पूर्व पाक गेंदबाज ने PCB चेयरमैन पर निकाला गुस्सा

रमीज राजा ने हाल ही में जूनियर PSL करवाने की बात कही थी। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने IPL विंडों बढ़ाने पर भी आपत्ति जताई थी।

Priyam Sinha Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: June 26, 2022 20:02 IST
रमीज राजा, PCB चेयरमैन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER PCB रमीज राजा, PCB चेयरमैन

Highlights

  • रमीज राजा ने जूनियर PSL करवाने की कही थी बात
  • PCB चेयरमैन ने आईपीएल विडों बढ़ाने पर जताई थी आपत्ति
  • तनवीर अहमद ने रमीज राजा के काम को लेकर जताई निराशा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन रमीज राजा लगातार अपना कार्यकाल शुरू होन के बाद से चर्चा में ही हैं। चाहें भारत के साथ क्रिकेट संबंधों की बात हो या फिर पाकिस्तान क्रिकेट में एक के बाद एक नए बदलावों की। लेकिन उनकी नीतियां पाकिस्तान के ही पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद को पसंद नहीं आ रहा हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबित तनवीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पीसीबी चेयरमैन को लेकर कई बड़ी बातें बोलते हुए गुस्सा निकाला है।

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फीस और पाकिस्तान क्रिकेट के बजट में रमीज राजा ने कई बदलाव किए थे। उन्होंने साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईपीएल विंडो बढ़ाने वाले बयान को आईसीसी में चुनौती देने की भी बात कही थी। अब एक बार फिर रमीज राजा चर्चा में हैं लेकिन इस बार उनके ऊपर उनके ही देश के एक पूर्व क्रिकेटर ने गुस्सा निकाला है। तनवीर अहमद ने यहां तक यह भी कह डाला कि, अपने ऐसे फैसलों के कारण रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर डालेंगे।

रमीज राजा पर जमकर भड़के तनवीर

तनवीर अहमद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,'क्या आप मुझे एक ऐसी अच्छी चीज बता सकते हैं जो रमीज राजा ने अपना पद संभालने के बाद की हो। टीम सेलेक्शन और पीसीबी के अंदर नियुक्तियों अभी भी मेरिट पर ही होती हैं। जब रमीज राजा पीसीबी चेयरमैन बने तो मुझे लगा वह चीजों को सुधारेंगे लेकिन अभी तक वह ऐसा नहीं कर पाए हैं। वे भी पूर्व चेयरमैनों जैसे ही रहे जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने की बजाय सिर्फ अपना समय ही पास किया है।'

'कोहली के पास धोनी थे, यहां सीनियर्स को सफलता बर्दाश्त नहीं होती,' पाकिस्तानी क्रिकेटर का PCB पर आरोप

जूनियर PSL को लेकर उठाए सवाल

जूनियर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आयोजन को लेकर तनवीर बोले,'जूनियर पीएसएल की जगह आपको दो दिवसीय और तीन दिवसीय टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहिए। वह ऐसे फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे। इससे युवा सिर्फ छक्के मारने की ही सोचेंगे ना कि लंबे फॉर्मेट के लिए खुद को तैयार करेंगे। यह मानसिकता अंडर-19 के साथ-साथ अंडर-13 के क्रिकेटर्स और उनके परिवारों पर काफी असर डालेगी। दुनियाभर के लोग बोल रहे हैं कि टी20 ने टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया लेकिन हमारे चेयरमैन जूनियर PSL करवा रहे हैं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement