Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर की हुई मौत, फील्डिंग के दौरान हुआ ये हादसा

आस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर की हुई मौत, फील्डिंग के दौरान हुआ ये हादसा

पाकिस्तान मूल के क्रिकेट खिलाड़ी जुनैद जफर खान की भीषण गर्मी के कारण मैदान पर ही मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जुनैद रमजान के दौरान रोजा रख रहे थे। जुनैद की मौत पर उनके क्लब ने दुख जाहिर किया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 18, 2025 18:32 IST, Updated : Mar 18, 2025 18:36 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : PTI पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मैदान पर भीषण गर्मी के कारण मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को मैच के दौरान तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के कारण वह बीमार पड़ गए। यह चौंकाने वाली घटना शाम 4 बजे के आसपास हुई और तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई फिर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

फील्डिंग के दौरान हुई जुनैद जफर की मौत

ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के सदस्य जुनैद खान ने एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ 40 ओवर तक फील्डिंग की और फिर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। news.com.au की रिपोर्ट के अनुसार, खान 2013 में टेक्निकल फिल्ड में काम करने के लिए पाकिस्तान से एडिलेड आए थे। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह रमजान के दौरान उपवास कर रहे थे।

भीषण गर्मी की वजह से हुआ ये हादसा

एडीलेड टर्फ क्रिकेट संघ नियमों के अनुसार तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहने पर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खान के क्लब मेंबर ने उनके निधन पर कहा कि वो अपने क्लब के अहम सदस्य के निधन से दुखी हैं। कोंकोर्डिया कॉलेज ओवल पर खेलते समय उनकी तबीयत बिगड़ी और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार, दोस्तों और टीम के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।

जुनैद खान 2013 में टेक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए पाकिस्तान से एडिलेड चले गए थे। उनके दोस्त और क्रिकेट टीम के साथी हसन अंजुम ने उन्हें बहुत प्यार से याद करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है, उन्हें जिंदगी में अभी काफी कुछ हासिल करने था। एक अन्य करीबी दोस्त नजम हसन ने जुनैद खान को शानदार शख्स बताया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी पर खेल सकती है बड़ा दांव, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

आईपीएल में केवल 4 ही गेंदबाज कर पाए हैं ये कारनामा, तीन भारतीय भी शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement