Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल में केवल 4 ही गेंदबाज कर पाए हैं ये कारनामा, तीन भारतीय भी शामिल

आईपीएल में केवल 4 ही गेंदबाज कर पाए हैं ये कारनामा, तीन भारतीय भी शामिल

आईपीएल में अब तक चार ही गेंदबाज हैं, जो दो बार पांच विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। भारत की ओर से उसमें भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह का नाम आता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 18, 2025 16:06 IST, Updated : Mar 18, 2025 16:06 IST
bhuvneshwar kumar
Image Source : PTI भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल का मंच एक बार फिर से सज चुका है। सभी टीमों की तैयारी इस वक्त जोरदार तरीके से चल रही है। जब तक आईपीएल शुरू नहीं होता, तब तक सभी टीमें इसे जीतने के दावेदार हैं, हालांकि आखिर में विजेता तो एक ही टीम बनेगी। इस बीच जब तक कि 22 मार्च आती है और पहला मुकाबला खेला जाता है, उससे पहले आपको आईपीएल के कुछ नए नए रिकॉर्ड बताते हैं। आज हम बात करेंगे, उन गेंदबाजों की जिन्होंने आईपीएल में कम से दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। 

जेम्स फॉल्कनर आईपीएल में दो बार पांच विकेट लेने वाले अकेले विदेशी गेंदबाज

आईपीएल के इतिहास में अभी तक केवल चार ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने दो बार आईपीएल मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। इसमें तीन भारतीय और एक विदेशी गेंदबाज शामिल हैं। बात अगर पहले गेंदबाज की करें तो वे जेम्स फॉल्कनर हैं। उन्होंने साल 2011 से लेकर 2017 तक कई टीमों के लिए आईपीएल खेला है। इस दौरान दो बार उन्होंने पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है। वैसे अगर उनके पूरे करियर की बात की जाए तो जेम्स फॉल्कनर ने 60 आईपीएल मैच खेलकर 59 विकेट अपने नाम किए हैं। 

जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार भी कर चुके हैं ये कारनामा

अब अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है जयदेव उनादकट का। वे साल 2010 से लेकर अब तक आईपीएल खेल रहे हैं। इस दौरान जयदेव ने आईपीएल के 105 मैच खेलकर अब तक 99 विकेट अपने नाम किए हैं। यानी उन्हें अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए केवल एक ही विकेट की दरकार है। उन्होंने दो बार पांच विकेट आईपीएल में लिए हैं। भारत के भुवनेश्वर कुमार भी अब तक दो बार आईपीएल में पांच विकेट ले चुके हैं। साल 2011 से आईपीएल खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 176 मैच खेलकर 181 विकेट अपने नाम किए हैं। 

जसप्रीत बुमराह भी दो बार ले चुके हैं आईपीएल मैच में पांच विकेट

इसके बाद अगर चौथे गेंदबाज की बात करें तो वे जसप्रीत बुमराह हैं। जसप्रीत बुमराह साल 2013 से लेकर अब तक आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 133 मैच खेलकर 165 विकेट चटका दिए हैं। वे भी दो बार आईपीएल में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इस बार बुमराह शुरू के कुछ मैच मिस कर सकते हैं, लेकिन जल्द ही उनकी वापसी होगी। देखना होगा कि इस बार जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट का प्रदर्शन आईपीएल में अपनी अपनी टीम के लिए कैसा रहता है। 

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस, राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचे कप्तान

रोहित शर्मा पहले ही मैच में तोड़ देंगे इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, एमएस धोनी ही रह जाएंगे फिर आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement