Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC फाइनल हारने के बाद टूटे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

WTC फाइनल हारने के बाद टूटे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को WTC 2025 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मैच हारने के बाद कमिंस ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 15, 2025 8:06 IST, Updated : Jun 15, 2025 8:28 IST
Pat cummins
Image Source : GETTY पैट कमिंस

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। इस टेस्ट मैच की शुरुआती तीन पारियों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। लेकिन 282 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। इस बीच मैच हारने के बाद पैट कमिंस जाहिर तौर पर काफी दुखी नजर आए और उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई। कमिंस का मानना है कि अगर चौथी पारी में उनके गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब होते तो इससे उनकी टीम को काफी फायदा मिलता।

WTC फाइनल हारने के बाद पैट कमिंस ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेंशन सेरेमनी में कहा कि चीजें जल्दी बदल सकती हैं, लेकिन यह बहुत दूर की बात थी। कुछ चीजें उनकी टीम सही तरीके से नहीं कर पाई। वह पहली पारी में अच्छी बढ़त के बाद विपक्षी टीम को आउट नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में उन्हें मौका नहीं दिया। उनके खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में वह अच्छा नहीं कर पाए।

कमिंस ने आगे बताया कि पहले दो दिनों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर लियोन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। एडन और टेम्बा ने मिलकर मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत लगभग पक्की कर दी। उन्होंने अफ्रीकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि वे यहां क्यों हैं और वे विजेता बनने के हकदार हैं। उन्होंने पूरे मैच में खुद को बनाए रखा। मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है। फाइनल में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

WTC फाइनल में कैसा रहा कप्तान पैट कमिंस का प्रदर्शन?

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बल्ले से फ्लॉप रहे। पहली पारी में उन्होंने 1 रन तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने छह रन बनाए। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने पहली पारी में छह विकेट झटके। लेकिन दूसरी इनिंग में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। अगर दूसरी पारी में वो और विकेट लेने में कामयाब होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

यह भी पढ़ें

WTC फाइनल हारते ही स्टीव स्मिथ के माथे पर लगा बड़ा कलंक, उनके नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

अफ्रीका के WTC जीतते ही तेंदुलकर ने 2 प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल, डिविलियर्स ने कही ऐसी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement