Friday, October 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Duleep Trophy: शुभमन गिल को रिप्लेस करने वाले बल्लेबाज ने ठोका शतक, KKR से रहा है नाता

Duleep Trophy: शुभमन गिल को रिप्लेस करने वाले बल्लेबाज ने ठोका शतक, KKR से रहा है नाता

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए के बल्लेबाज ने शानदार शतक ठोक दिया। शुभमन गिल को रिप्लेस करने वाले इस बल्लेबाज ने इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में 11 चौके और 1 छक्के की बदौलत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दूसरा शतक ठोक दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: September 14, 2024 14:44 IST
Duleep Trophy- India TV Hindi
Image Source : GETTY प्रथम सिंह

Duleep Trophy 2024, IND A vs IND D: इंडिया ए और इंडिया डी के बीच दलीप ट्रॉफी 2024 में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन इंडिया ए की पहली पारी 290 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में इंडिया डी 183 रन ही बना सकी। दूसरे दिन इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी में शानदार आगाज किया। सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह और कप्तान मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। मयंक अंग्रवाल अर्धशतक बनाकर आउट हुए। मयंक के आउट होने के बाद भी प्रथम सिंह ने एक छोर संभाले रखा और फिर तीसरे दिन के आगाज के कुछ देर बाद ही धमाकेदार शतक ठोक दिया। प्रथम ने चौके से अपना शतक पूरा किया। उन्हें शतक तक पहुंचने के लिए 149 गेंदें लगी। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला। प्रथम का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये दूसरा शतक है।

गिल के रिप्लेसमेंट ने किया कमाल

प्रथम सिंह दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ए के लिए मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल को चुने जाने के बाद प्रथम सिंह को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। इस मौके को 32 साल के बल्लेबाज ने जाया नहीं जाने दिया और दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में शानदार शतक ठोक अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। प्रथम का दलीप ट्रॉफी में आया ये पहला सैकड़ा है। उन्होंने 189 गेंद पर 122 रनों की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

IPL में इस टीम का रहे हिस्सा

प्रथम ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 49वें ओवर में विध्वाथ कवरप्पा का छक्के से स्वागत किया और फिर 3 डॉट गेंद के बाद आखिरी दोनों गेंद पर बैक टू बैक चौका जड़ते हुए शतक ठोक दिया। घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलने वाले प्रथम IPL टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 2017 के IPL ऑक्शन में उन्हें गुजरात लॉयन्स ने खरीदा था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। इसके बाद IPL 2022 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR का हिस्सा बने। KKR ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था।

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN सीरीज में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है ये खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खतरनाक रिकॉर्ड

विराट और रोहित में कौन है महान और लगान का आमिर खान, धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा खुलासा

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement