Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोच द्रविड़ ने गेंदबाजों पर फोड़ा RR की लगातार तीसरी हार का ठीकरा, युवा बल्लेबाजों को बताया दमदार

कोच द्रविड़ ने गेंदबाजों पर फोड़ा RR की लगातार तीसरी हार का ठीकरा, युवा बल्लेबाजों को बताया दमदार

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि टीम अगले इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के लिए मजबूत वापसी करेगी क्योंकि टीम के कई युवा खिलाड़ी पूरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 19, 2025 10:16 IST, Updated : May 19, 2025 10:17 IST
Rahul Dravid
Image Source : AP राहुल द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के युवा भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भरोसा जताया है। द्रविड़ का मानना है कि आने वाले वक्त में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और अगले इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में टीम के लिए मजबूत वापसी करेंगे। पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 मई को हुए मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हार झेलनी पड़ी। यह टीम की लगातार तीसरी हार रही।राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी और इस सीजन टीम का अब सिर्फ एक मैच बचा है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा कि हमारी टीम में कई होनहार भारतीय बल्लेबाज हैं। आज भी यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। संजू सैमसन और रियान पराग ने भी दम दिखाया। मुझे भरोसा है कि आने वाले साल में ये खिलाड़ी और भी बेहतर खेलेंगे। द्रविड़ ने यह भी बताया कि किस तरह ये युवा खिलाड़ी आगे और अनुभव हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग सालभर भारत अंडर-19 और भारत ए टीम की ओर से खेलेंगे। इस दौरान उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों का सामना करना होगा, जिससे उनका खेल और निखरेगा।

गेंदबाजों ने किया निराश 

उन्होंने उम्मीद जताई कि जब ये खिलाड़ी अगले सीजन लौटेंगे तो ज्यादा अनुभवी और आत्मविश्वासी नजर आएंगे। द्रविड़ ने टीम के इस सीजन के प्रदर्शन पर भी बात की। उनका कहना था कि टीम कई मुकाबलों में जीत के करीब पहुंची, लेकिन अंतिम पलों में मैच अपने नाम नहीं कर सकी। कभी गेंदबाजों ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए तो कभी बल्लेबाजी में मिडिल और लोअर ऑर्डर से जरूरी बड़े शॉट नहीं निकल सके। यही इस सीजन की सबसे बड़ी कमी रही। 

राजस्थान की टीम में टैलेंट की भरमार

द्रविड़ ने कहा कि केवल बल्लेबाजों को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो उन्हें नही लगा कि यह विकेट 220 रन का विकेट था। यह लगभग 195-200 रन का विकेट था और हमने 20 रन अतिरिक्त भी दिए। द्रविड़ ने अंत में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि अगले सत्र में टीम बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करेगी।

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement