Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: अभिषेक और दिग्वेश राठी के बीच का विवाद हुआ खत्म, राजीव शुक्ला ने कराई सुलह

VIDEO: अभिषेक और दिग्वेश राठी के बीच का विवाद हुआ खत्म, राजीव शुक्ला ने कराई सुलह

SRH के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही LSG भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 20, 2025 7:18 IST, Updated : May 20, 2025 9:48 IST
IPL 2025
Image Source : X लखनऊ बनाम हैदराबाद

IPL 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। पहले से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए लखनऊ का भी सफर खत्म कर दिया।

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त बहस भी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लाइव मैच में लड़ाई की नौबत!

दरअसल, लखनऊ की ओर से पारी का आठवां ओवर दिग्वेश राठी ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार फॉर्म में खेल रहे अभिषेक शर्मा को आउट कर पवेलियन भेजा। अभिषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने अपना मशहूर 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया और फिर कुछ इशारा भी किया। इस पर अभिषेक नाराज हो गए और गुस्से में दिग्वेश के पास पहुंचकर कुछ कहा। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी भी बीच-बचाव के लिए आ गए। कप्तान ऋषभ पंत ने स्थिति संभालते हुए दोनों को अलग किया। अंपायर्स ने भी दखल देकर मामला शांत कराया। इसके बाद अभिषेक गुस्से में पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने शानदार 59 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत SRH की टीम मेजबान LSG को हराने में कामयाब रही।

राजीव शुक्ला ने कराई सुलह 

मैच के बाद BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को मुकाबले के बाद अभिषेक और दिग्वेश राठी से बातचीत करते हुए देखा गया। अब इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी लखनऊ सुपर जायंट्स के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने अभिषेक शर्मा से कुछ कहा। इसके बाद अभिषेक और दिग्वेश राठी के बीच भी हाथ मिलाकर मामला शांत किया गया। इस तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद का अंत हो गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement