
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के रोचक मुकाबले इस वक्त जारी हैं। ग्रुप ए से तो भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है, लेकिन ग्रुप बी का मामला फंसा हुआ है। इंग्लैंड के बाहर होने के बाद अब तीन टीमों के बीच जंग है। उसमें साउथ अफ्रीका की टीम भी एक प्रमुख दावेदार है, जो ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले अंक तालिका में अपने ग्रुप में टॉप पर है। साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जाएगी कि नहीं, ये तो अभी तय होना बाकी है, लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान देकर सनसनी सी मचा दी है। उस खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि ये उसका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
रासी वान डेर डुसें के लिए हो सकता है आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रासी वान डेर डुसें भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम के लिए 52 रनों की बेशकीमती पारी भी खेली थी। अभी साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से भिड़ना है। ये मैच 1 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले रासी वान डेर डुसें ने कहा है कि हो सकता है ये उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो। रासी वान डेर डूसें ने कहा कि उनका अभी कोई खास प्लान नहीं है और ना ही टीम की ओर से इस बारे में कोई इशारा किया गया है, लेकिन ये एक हकीकत है। उन्होंने कहा कि कई नए खिलाड़ी आ रहे हैं। ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, टोनी डी जोरजी भी अच्छा कर रहे हैं। इतना ही नहीं अगर डोमेस्टिक क्रिकेट को देखा जाए तो वहां से मैथ्यू ब्रीट्जके आए हैं, जिन्होंने पहले ही मैच में 150 रनों की पारी वनडे में खेल दी है। टीम में खेलने के लिए बहुत सारे खिलाड़ी आ रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है।
अब साल 2027 में खेला जाएगा वनडे विश्व कप
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद साल 2027 में वनडे विश्व कप होगा, जो 50 ओवर का खेला जाएगा। अभी इसमें करीब दो साल का वक्त है और तब तक चीजें काफी बदल जाएंगी। शायद यही बात रासी वान डेर डूसें के मन में हैं, उन्हें नहीं लगता कि वे साल 2027 तक खेल पाएंगे। अभी की बात करें तो रासी 36 साल के हो गए हैं। यानी 2027 तक वे 39 के हो चुके होंगे, तब तक क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं है। हालांकि रासी ने वनडे से रिटायरमेंट को लेकर तो कोई बात नहीं कही है, लेकिन ये उनका 50 ओवर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है, ये बात जरूर कही है।
साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल का मिल सकता है टिकट
साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है, लेकिन इसके लिए उसे अपने अगले मैच में इंग्लैंड को हराना होगा। इसी मैच के परिणाम से तय होगा कि रासी आईसीसी टूर्नामेंट में कितने और मैच खेल पाएंगे। रासी वान डेर डूसें का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। अब वे साउथ अफ्रीका के लिए 69 वनडे मैच खेलकर 2516 बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज से बचकर रहे अफगानिस्तान, आज हो सकता है स्पेशल डे
AFG vs AUS: आज होगी अफगानिस्तान की असली परीक्षा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी