Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए इस दिग्गज से किया संपर्क, लेकिन...

BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए इस दिग्गज से किया संपर्क, लेकिन...

Team India New Head Coach: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर मेंस टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन भी मांगे हैं। इस सब के बीच एक दिग्गज ने बड़ा खुलासा किया है।

Written By: Mohid Khan
Published : May 23, 2024 12:40 IST, Updated : May 23, 2024 12:40 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए इस दिग्गज से किया संपर्क

Team India New Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी असाइनमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर मेंस टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं। हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है। बता दें बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से अगले भारतीय हेड कोच पद के लिए एक दिग्गज से संपर्क किया था। ये दिग्गज फिलहाल आईपीएल में एक टीम के साथ जुड़ा हुआ है। 

BCCI ने हेड कोच के लिए इस दिग्गज से किया संपर्क

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि जल्द ही खाली होने वाले भारत के हेड कोच के पद के लिए उनसे संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया है। उनका मानना है कि यह अभी उनकी जीवनशैली में फिट नहीं बैठता। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के हेड कोच के रूप में सात सीजन पूरे करने वाले पोंटिंग इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम टी20 कोच रह चुके हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि भारतीय कोच के पद के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई सुझाव आया था या नहीं। 

रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान 

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि आईपीएल के दौरान कुछ आमने-सामने की बातचीत हुई थी, ताकि पता चल सके कि इस पद में मेरी दिलचस्पी है या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा लेकिन मेरे जीवन में बाकी चीजें हैं और मैं घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं। हर कोई जानता है कि अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करोगे तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते। इसके अलावा राष्ट्रीय हेड कोच साल में 10 या 11 महीने की नौकरी है, और मैं इसे नहीं करना चाहता हूं, यह अभी मेरी जीवनशैली और उन चीजों में फिट नहीं बैठता है जिन्हें मैं वास्तव में करना पसंद करता हूं। 

पोंटिंग ने आगे कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की और वह भारत आने के लिए तैयार लग रहा था। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार और मेरे बच्चों ने पिछले पांच सप्ताह आईपीएल में मेरे साथ बिताए हैं और वे हर साल यहां आते हैं और मैंने अपने बेटे को इसके बारे में बताया। मैंने कहा कि पापा को भारतीय कोच की नौकरी की पेशकश की गई है और उसने कहा कि बस इसे स्वीकार कर लीजिए पापा, हम अगले कुछ सालों के लिए वहां जाना पसंद करेंगे। वे वहां रहना और भारत में क्रिकेट की संस्कृति को कितना पसंद करते हैं लेकिन अभी यह शायद मेरी जीवनशैली में पूरी तरह से फिट नहीं बैठता। 

Team India का हेड कोच बनने के लिए BCCI की शर्तें

बीसीसीआई के मुताबिक, हेड कोच बनने के लिए कैंडिडेट कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेला हुआ होना चाहिए। या कैंडिडेट के पास कम से कम 2 साल तक किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच होना चाहिए। या कैंडिडेट किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की A टीम का 3 साल तक कोच रहा हो। इसके अलावा BCCI के कोचिंग का लेवल-3 सर्टिफिकेट होल्डर भी अप्लाई कर सकता है। लेकिन कैंडिडेट की उम्र 60 साल से कम होना चाहिए। ऐसे में अगले कुछ हफ्ते भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं।

(INPUT- PTI)

ये भी पढ़ें

IPL को इस बार नहीं मिलेगा नया चैंपियन, RCB की हार से हो गया फाइनल

RCB की टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में निकल गई सभी टीमों से आगे 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement