Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा और विराट कोहली के सामने बड़ा चैलेंज, कैसे करेंगे इसको फेस

रोहित शर्मा और विराट कोहली के सामने बड़ा चैलेंज, कैसे करेंगे इसको फेस

रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 15 महीने के लंबे गैप के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। 11 जनवरी को मोहाली में ये मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होना है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 10, 2024 11:27 IST, Updated : Jan 10, 2024 11:29 IST
Rohit Sharma Virat Kohli - India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा और विराट कोहली के सामने बड़ा चैलेंज

Rohit Sharma Virat Kohli big challange in India vs Afghanistan T20I Series : टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल के मैदान में उतरने के लिए तैयार है। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी यानी गुरुवार से मोहाली में होने जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की करीब 15 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी हो रही है, इसलिए सभी की नजरें इन पर रहने वाली हैं। लेकिन इस बीच रोहित और कोहली के सामने एक बड़ा चैलेंज होगा, देखना होगा कि उसका सामना ये दोनों खिलाड़ी मिलकर कैसे करते हैं। 

रोहित शर्मा करेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग 

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ​बतौर ओपनर ही उतरेंगे। उनके साथ जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से कौन होगा, इसका खुलासा होना बाकी है। लेकिन सवाल ये होग कि पहले छह ओवर यानी पावरप्ले में ये रोहित शर्मा किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं। टी20 मुकाबला केवल 20 ओवर का होता है, इसलिए इसमें पहले छह ओवर काफी ज्यादा मायने रखते हैं। रोहित शर्मा क्या आक्रामक बल्लेबाजी कर पहले छह ओवर में स्कोर को ​​बड़ा बना देंगे या फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज को ये काम करना होगा, ताकि वे एंकर की भूमिका अदा कर पाएं। 

विराट कोहली की ​बल्लेबाजी पर भी रहेगी सभी की नजर 

वैसे तो भारतीय टीम चाहेगी कि पहले 6 ओवर में कोई वि​केट न गिरे, लेकिन अगर सलामी बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो फिर ये भी देखना होगा कि विराट कोहली किस इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करते हैं। जिन युवा बल्लेबाजों को इस सीरीज में मौका दिया गया है, वे तो अपने आप को कई बार साबित कर चुके हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने के ​लिए जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन वे इतने लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए उनको लेकर सभी में दिलचस्पी ज्यादा होगी। 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए ये अहम सीरीज 

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों 100 से भी ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनके पास अपार अनुभव है, जो युवा खिलाड़ियों के काम आ सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि खुद कोहली और रोहित भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें। इसी सीरीज और इसके बाद आने वाले आईपीएल से ही तय होगा कि टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का स्क्वाड क्या होगा, जो जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

एक जीत और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बन सकते ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

अश्विन से आगे निकल सकता है ये खिलाड़ी, खतरे में आई नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement