Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR vs GT Dream 11 Prediction: इन प्लेयर्स को दें अपनी टीम में मौका, विनर बनने की है पूरी संभावना

RR vs GT Dream 11 Prediction: इन प्लेयर्स को दें अपनी टीम में मौका, विनर बनने की है पूरी संभावना

IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। इस मैच को लेकर जानिए अपनी ड्रीम 11 टीम कैसे बना सकते हैं और कौन से प्लेयर्स को जगह दे सकते हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 09, 2024 19:56 IST, Updated : Apr 09, 2024 19:59 IST
GT vs RR- India TV Hindi
Image Source : IPL/PTI GT vs RR

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले नंबर पर मौजूद हैं। टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सभी में जीत हासिल की है। वहीं गुजरात की हालत अच्छी नहीं है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम है। मैच शुरू होने से पहले हम बताने जा रहे हैं। उन 11 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें आप अपनी ड्रीम 11 टीम में शामिल कर सकते हैं। 

इन बल्लेबाजों को दे सकते हैं मौका

बल्लेबाजों के तौर पर आप अपनी टीम में अपनी टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और साई सुदर्शन को रख सकते हैं। गिल बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर हैं और उन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 में साई सुदर्शन कई मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर को तौर पर खेले थे और उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 191 रन बनाए हैं। वह मौजूदा सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शिमरोटन हेटमायर विस्फोटक बैटिंग माहिर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल लंबी पारियां खेलते हैं और उनको भी आप अपनी टीम में रख सकते हैं। 

इन विकेटकीपर्स को दे सकते हैं चांस 

टीम के विकेटकीपर्स के लिए आप संजू सैसमन और ऋद्धिमान साहा में से एक खिलाड़ी को चुन सकते हैं। दोनों ही प्लेयर्स की विकेटकीपिंग स्किल कमाल की है। मौजूदा सीजन में संजू सैमसन ने अभी तक 178 रन बनाए हैं, जिसमें एक 82 रनों की पारी भी शामिल है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। 

गेंदबाजों के तौर पर आप अपनी टीम में राशिद खान, रविंचद्रन अश्विन और नांद्रे बर्गर को मौका दे सकते हैं। राशिद खान टी20 क्रिकेट में स्पिन के बड़े महारथी हैं। वह काफी किफायती भी साबित होते हैं। रविचंद्रन अश्विन की कैरम बॉल कोई सानी हैं। जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है। वह अश्विन का नंबर घुमा देते हैं। नांद्रे बर्गर की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के आसान नहीं है। 

इस प्लेयर को बना सकते हैं कप्तान

ऑलराउंडर्स के तौर पर आप अपनी टीम में राहुल तेवतिया और रियाग पराग को शामिल कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से ये दोनों प्लेयर्स अच्छा कर रहे हैं। रियाग पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। ड्रीम 11 टीम का कप्तान आप राशिद खान को और उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंप सकते हैं। 

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:

विकेटकीपर - संजू सैमसन, ऋद्धिमान साहा

बल्लेबाज - शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, साई सुदर्शन

ऑलराउंडर - राशिद खान (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नांद्रे बर्गर

गेंदबाज - राहुल तेवतिया, रियान पराग

यह भी पढ़ें

SRH की टीम ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा ऐलान, पैट कमिंस के स्क्वाड में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

IPL के बीच में ही CSK और पंजाब किंग्स को लगेगा तगड़ा झटका! वापस लौट सकते हैं स्टार प्लेयर्स

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement