Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA vs BAN Dream 11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम, इन खिलाड़ियों चुनें कप्तान और उपकप्तान

SA vs BAN Dream 11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम, इन खिलाड़ियों चुनें कप्तान और उपकप्तान

SA vs BAN Dream 11: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप डी के अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ इंटरनेशनल काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 09, 2024 14:59 IST, Updated : Jun 09, 2024 14:59 IST
SA vs BAN Dream 11 Prediction- India TV Hindi
Image Source : AP SA vs BAN Dream 11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम, इन खिलाड़ियों चुनें कप्तान और उपकप्तान

SA vs BAN Dream 11 Prediction: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप डी का हिस्सा दोनों टीमों में से अफ्रीका ने जहां 2 मुकाबले खेले हैं और उसमें जीत दर्ज की है तो वहीं बांग्लादेश ने एक मैच खेला है और उसमें उन्होंने श्रीलंका की टीम को मात दी थी। साउथ अफ्रीका की नजर अपने इस तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के साथ सुपर 8 के लिए जगह को पक्की करने पर होगी तो वहीं बांग्लादेश अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन प्लेयर्स को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।

3 विकेटकीपर और 3 बल्लेबाजों के साथ तीन ऑलराउंडर्स को दें जगह

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में आप विकेटकीपर के ऑप्शन से तीन खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं जिसमें हेनरिक क्लासेन, लिटन दास और क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है। क्लासेन और डी कॉक का भले ही नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बल्ला खामोश रहा लेकिन वह इस मैच में बड़ी पारी खेलते हुए दिख सकते हैं, वहीं लिटन दास ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अहम समय पर 36 रनों की पारी खेली थी। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों के ऑप्शन से महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और डेविड मिलर को शामिल कर सकते हैं। साउथ अफ्रीकी टीम की नीदरलैंड के खिलाफ जीत में मिलर के बल्ले से नाबाद मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी।

आप इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में शाकिब अल हसन, एडन माक्ररम और मार्को यान्सन को चुन सकते हैं। तीनों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले से अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका अदा करते हैं। वहीं गेंदबाजों में आप मुस्तफिजुर रहमान और कगिसो रबाडा को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

मिलर को बनाएं कप्तान, यान्सन को उपकप्तान

इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में डेविड मिलर को कप्तान बना सकते हैं, जिनका बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है और वह इस मैच में भी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इसके अलावा उपकप्तान के रूप में आप मार्को यान्सन को चुन सकते हैं जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं।

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:

विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, लिटन दास, क्विंटन डी कॉक।

बल्लेबाज - महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो, डेविड मिलर (उपकप्तान)।

ऑलराउंडर - शाकिब अल हसन, एडन माक्ररम, मार्को यान्सन (उपकप्तान)।

गेंदबाज - मुस्तफिजुर रहमान, कगिसो रबाडा।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप करेंगे कमाल, इरफान पठान को छोड़ेंगे पीछे?

T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 पाकिस्तानी प्लेयर्स ही भारत के खिलाफ कर पाए ये खास कमाल, एक का आज खेलना लगभग तय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement