Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस गेंदबाज ने लिया करियर की पहली गेंद पर टेस्ट विकेट, वेस्टइंडीज के लिए 85 साल बाद हुआ ऐसा

इस गेंदबाज ने लिया करियर की पहली गेंद पर टेस्ट विकेट, वेस्टइंडीज के लिए 85 साल बाद हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के एक युवा गेंदबाज ने करियर की पहली गेंद पर ही टेस्ट विकेट लिया है। इस खिलाड़ी ने 85 साल बाद बड़ा करिश्मा किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 17, 2024 15:08 IST, Updated : Jan 17, 2024 15:24 IST
West Indies Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY West Indies Cricket Team

Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा करिश्मा कर दिया है। 

करियर की पहली गेंद पर ही लिया विकेट 

वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। इनमें केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स तेज गेंदबाज शमर जोसेफ शामिल हैं। शमर जोसेफ ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वह कमाल नहीं दिखा पाए। 

ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

स्टीव स्मिथ का विकेट लेते ही शमर जोसेफ ने इतिहास रच दिया है। वह वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट करियर की पहली गेंद पर ही विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले टायरेल जॉनसन ने 1939 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट करियर की पहली गेंद पर ही विकेट लिया था। वह टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले कुल 23वें गेंदबाज हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ इस बल्लेबाज ने लगाया अर्धशतक 

वेस्टइंडीज की टीम के लिए क्रिर्क मैकेंजी को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया। मैकेंजी ने 50 रन बनाए। इसके बाद टीम के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे शमर जोसेफ से देखने को मिला जिन्होंने 36 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से गेंदबाज में जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और नाथन ल्योन भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: 

अपने ही शॉट पर बाबर आजम ने पकड़ लिया सिर, बाल-बाल बची दर्शक की जान; देखें Video

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से मिलना शुरू होंगे पहले टेस्ट मैच के टिकट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement