Saturday, July 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रेयस अय्यर की खराब किस्मत, 2 हफ्ते में हारा दूसरा फाइनल, ये टीम बनी चैंपियन

श्रेयस अय्यर की खराब किस्मत, 2 हफ्ते में हारा दूसरा फाइनल, ये टीम बनी चैंपियन

श्रेयस अय्यर की किस्मत ने एक बार फिर धोखा दे दिया है। अय्यर को बतौर कप्तान एक और लीग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 12, 2025 23:24 IST, Updated : Jun 12, 2025 23:24 IST
Shreyas Iyer
Image Source : @SOBOMFRL/T20 MUMBAI LEAGUE 2025 श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer: कप्तान श्रेयस अय्यर IPL 2025 के फाइनल में मिली हार से अभी तक पूरी तरह से उबरे भी नहीं थे कि उन्हें एक बार फिर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। श्रेयस अय्यर को बतौर कप्तान 2 हफ्ते के अंदर दूसरे फाइनल में हार का स्वाद चखना पड़ा है। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के फाइनल में जहां श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB के हाथों हार मिली थी और अब T20 मुंबई 2025 के फाइनल में उनकी टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स को हार का मुंह देखना पड़ा है। सोबो मुंबई फाल्कन्स को फाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट से धूल चटाई। इस तरह कप्तान श्रेयस अय्यर का 10 दिन के भीतर दूसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। 

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए T20 मुंबई 2025 के फाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के कप्तान सिद्धेश लाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोबो मुंबई फाल्कन्स का आगाज कुछ खास नहीं रहा और टीम ने 6 ओवर के भीतर ही 33 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए।

अय्यर फाइनल में फिर हुए फेल

टीम के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और इशान मूलचंदानी ने बल्ले से निराश किया। रघुवंशी सिर्फ 7 बना सके जबकि मूलचंदानी ने 20 रन बनाए। टीम का तीसरा विकेट अमोघ भटकल के रूप में गिरा। भटकल सिर्फ 16 रन बना सके। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभालते हुए मयूरेश टंडेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 72 रन तक ले गए। 12वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स 5 विकेट से जीता

अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद मयूरेश टंडेल और हर्ष अघव के बीच 85 रनों की शानदार साझेदारी हुई और टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बनाने में कामयाब रही। मयूरेश टंडेल 32 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए जबकि हर्ष अघव 28 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद लौटे। सोबो मुंबई के 157 रनों के जवाब में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर 158 रनों का लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। मराठा रॉयल्स के लिए चिन्मय राजेश सुतार ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। वहीं, अवैस खान नौशाद ने 38 रनों का योगदान दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement