Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्टार खिलाड़ी ने लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला, इस फॉर्मेट में निभाती रहेंगी जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्टार खिलाड़ी ने लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला, इस फॉर्मेट में निभाती रहेंगी जिम्मेदारी

यूएई में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड का आयोजन होगा जिसको शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। वहीं इस मेगा इवेंट से पहले न्यूजीलैंड टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने फैसला लिया है कि वह इसके बाद टी20 में कीवी टीम की कप्तानी छोड़ देंगी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 30, 2024 9:10 IST, Updated : Aug 30, 2024 9:10 IST
Sophie Devine And Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : GETTY सोफी डिवाइन ने लिया महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला।

न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने यूएई में होने वाले आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। इस मेगा इवेंट का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां पर बिगड़े हालात को देखते हुए आईसीसी ने इसे 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यूएई में कराने का फैसला लिया है, जिसका नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। न्यूजीलैंड टीम को ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के साथ जगह मिली है। कीवी महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी।

वर्कलोड को मैनेज करने के लिए सोफी डिवाइन ने लिया ये फैसला

सोफी डिवाइन ने अब तक महिला टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड टीम के लिए 56 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला है। वहीं उन्होंने ये फैसला अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया है, जिसमें वह वनडे फॉर्मेट में अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप तक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालना जारी रखेंगी। सोफी ने अपने कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर कहा कि मुझे दोनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करने का मौका मिला जो मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। कप्तानी के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी आती है, जिसको मैं पूरा एन्जॉय करती हूं, लेकिन कभी-कभी यह चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। टी20 कप्तानी से दूर होने से मेरा थोड़ा वर्कलोड कम हो जाएगा, ताकि मैं अपनी भूमिका पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकूं और भविष्य के लिए दूसरे कप्तान को भी तैयारी में मदद करूं।

वर्ल्ड कप के लिए 10 सितंबर को होगा न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

वनडे में कप्तानी नहीं छोड़ने के फैसले के पीछे सोफी डिवाइन ने कहा कि मैं अभी वनडे कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं। लेकिन मैं हमेशा के लिए नहीं रहूंगी, इसलिए मुझे लगता है कि एक बार में एक फॉर्मेट की कप्तानी से हटने से अगले कप्तान को अपने पैर जमाने का समय मिल जाएगा। 34 साल की सोफी डिवाइन अभी पैर की चोट से उबर रही हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकती हैं। वहीं न्यूजीलैंड 10 सितंबर को महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करेगी।

ये भी पढ़ें

Women T20 World Cup: रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाली धाकड़ ऑलराउंडर की 2 साल बाद टीम में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए करना होगा ये काम, दिग्गज कोच ने भारत को दिया जीत का मंत्र

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement