
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने शानदार क्रिकेट करियर को याद करते हुए खुलासा किया कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार शतक के करीब पहुंचकर चूक जाने का अफसोस है। गांगुली ने टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 18575 रन बनाए और 38 शतक जड़े, लेकिन वह मानते हैं कि यह आंकड़ा इससे कहीं बेहतर हो सकता था।
गांगुली ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके करियर में कई मौके आए जब वह शतक से चूक गए। कई बार 90 या 80 रन बनाकर आउट हो गया। अगर उन पारियों को वह 100 में तब्दील कर पाते तो उनके करियर के आंकड़े कुछ और ही होते। आंकड़ों पर नजर डालें तो गांगुली 30 बार 80 या 90 के स्कोर पर आउट हुए थे। अगर वो सभी पारियां शतक में तब्दील होतीं तो उनके खाते में 50 से ज्यादा इंटरनेशनल शतक दर्ज होते।
सौरव गांगुली ने अपने करियर में 311 वनडे और 113 टेस्ट मैच खेले। वनडे में उनके नाम 72 और टेस्ट क्रिकेट में 35 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके साथ ही गांगुली ने अपने जमाने के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को लेकर भी अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कई बार अनिल कुंबले को टीम में मौका नहीं मिला, जबकि वो उस समय के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे।
गांगुली की नजर में ग्लेन मैक्ग्रा सबसे खतरनाक
जब उनसे पूछा गया कि उनके करियर की सबसे पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी टीम कौन रही, तो गांगुली ने बिना झिझक कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना उन्हें सबसे ज्यादा रोमांचक लगता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को उन्होंने अपने करियर का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया।
2026 में बायोपिक रिलीज होने की उम्मीद
सौरव गांगुली ने इस बातचीत में अपनी बायोपिक को लेकर भी बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी बायोपिक पर काम तेजी से चल रहा है और इसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता राजकुमार राव गांगुली की भूमिका निभाएंगे। गांगुली ने कहा कि स्क्रिप्ट और कहानी पर काम पूरा होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। शूटिंग में ज्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन तैयारी में वक्त लगता है। उम्मीद है कि 2026 के अंत तक यह फिल्म रिलीज हो जाएगी।
(PTI Inputs)