Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL फाइनल को लेकर सौरव गांगुली का बयान आया सामने, कहा-यह इतना आसान नहीं है

IPL फाइनल को लेकर सौरव गांगुली का बयान आया सामने, कहा-यह इतना आसान नहीं है

IPL Final 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा, लेकिन इसका वेन्यू अभी तक तय नहीं हुआ है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 17, 2025 23:14 IST, Updated : May 18, 2025 1:55 IST
सौरव गांगुली
Image Source : GETTY सौरव गांगुली

आईपीएल 2025 का फाइनल पहले कोलकाता के मैदान पर 25 मई को खेला जाना था। फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया। अब दोनों देशों के बीच आम सहमति से सीजफायर पर राजी होने के बाद आईपीएल का नया शेड्यूल जारी हो चुका है। अब मौजूदा सीजन का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन इसमें वेन्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन फैंस डिमांड कर रहे हैं कि फाइनल कोलकाता में ही हो।

मुझे यकीन है सब ठीक हो जाएगा: गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं। क्या फाइनल को स्थानांतरित करना इतना आसान है ? यह ईडन का प्लेऑफ है, और मुझे यकीन है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे उम्मीद है। विरोध से कोई खास मदद नहीं मिलती। बीसीसीआई का बंगाल क्रिकेट संघ के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है।

ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही खेला गया आईपीएल 2025 का पहला मैच

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के वेन्यू को तय करने में देरी पर सौरव गांगुली ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर अपने लीग मैच समाप्त कर लिए हैं, इसलिए ईडन पहली सूची में नहीं है। ईडन गार्डन्स को 2024 में केकेआर के खिताब जीतने के कारण इस सीजन के फाइनल के मेजबानी का अधिकार मिला था। इस वेन्यू ने मौजूदा सीजन के उद्घाटन मैच की भी मेजबानी की थी। बीसीसीआई ने हालांकि फाइनल के लिए नए वेन्यू के बारे में चुप्पी साध रखी है, जिससे अटकलों को और बल मिला है।

केकेआर की टीम हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर

दूसरी तरफ आरसीबी और केकेआर के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इसी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताब जीतने की उम्मीदें टूट गई हैं और वह प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई है। टीम ने अभी तक 13 मैचों में कुल 5 जीत हासिल की है और 6 मैच हारे हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 0.193 और 12 अंक हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement