Friday, April 19, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: दिल से बोले रोहित शर्मा, पाकिस्तान के खिलाफ जीत का फॉर्मूला है तैयार, देखें VIDEO

T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए तैयार भारतीय कप्तान ने जीत का फॉर्मूला तैयार कर लिया है।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: October 19, 2022 18:45 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Rohit Sharma

Highlights

  • टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिल से बोले रोहित शर्मा
  • पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित हैं रिलैक्स
  • टी20 के शानदार कप्तान बड़े इम्तिहान के लिए तैयार

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया सिर्फ चार दिनों में टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगा। पहले मैच में उसका मुकाबला आर्च राइवल्स पाकिस्तान से होगा। यह महामुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दुनिया भर में फैले टीम इंडिया के करोड़ों फैंस से मुखातिब हुए और दिल से बात की।

महामुकाबले से पहले रिलैक्स रहना जरूरी

Rohit Sharma

Image Source : TWITTER
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ जब भी मुकाबला होता है तो ये ब्लॉकबस्टर होता है। लोग बड़ी संख्या में मैच देखने आते हैं, माहौल देखने लायक होता है। स्टेडियम से लेकर घर तक लोग जोश में होते हैं। यह हमारे लिए भी एक बड़ा मैच है क्योंकि इससे हम अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। इस मुकाबले से पहले हम खुद को रिलैक्स रखना चाहते हैं और एक इंडिविजुअल के तौर पर हम क्या कर सकते हैं उसी पर फोकस करना चाहते हैं।”

शानदार कप्तान का बड़ा इम्तिहान

Rohit Sharma

Image Source : AP
Rohit Sharma

एक कप्तान के रूप में रोहित का करियर शानदार रहा है। उन्होंने कुल 45 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है और 35 में जीत दर्ज की है। लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक कभी टीम की कमान नहीं संभाली है।

“यह बहुत सम्मान की बात है कि मैं भारतीय टीम का कप्तान हूं। कप्तान के रूप में यह मेरा पहला वर्ल्ड कप है। यह हमारे लिए कुछ स्पेशल करने का शानदार मौका है। हर बार आप वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से आते हैं जो एक शानदार अनुभव है। टीम के सारे लड़के पूरे जोश में हैं। पर्थ में हमने खूब तैयारी की।”

पुरानी जीत के भरोसे नहीं चलेगा काम

Rohit Sharma

Image Source : AP
Rohit Sharma

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी। वह इस ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली सबसे पहली टीमों में से एक है। भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले अपने घर में दो टी20 सीरीज खेली और दोनों में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत को 2-1 से जीत मिली जबकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी उसने 2-1 से बाजी मारी। लेकिन अनुभवी रोहित को पता है कि घर में मिली जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप जीतने के सपने नहीं सजाए जा सकते।

“हम लगातार दो सीरीज जीतकर यहां आए हैं जो बहुत अच्छी बात है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चीजें बदल जाती हैं। यहां के कंडीशन से तालमेल बिठाना जरूरी है। टीम के कुछ खिलाड़ी पहले कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं लिहाजा हम यहां कंडीशन का जायजा लेने के लिए जल्दी आए।”

लंबा हुआ वर्ल्ड कप का इंतजार

भारत ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप 15 साल पहले जीता था। टीम इंडिया ने 2007 में हुई वर्ल्ड टी20 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद से वह लगातार ट्रॉफी को उठाने का इंतजार कर रही है। भारतीय कप्तान को पता है कि ये टीम के लिए एक बड़ा लम्हा है जिसमें बेहतर नतीजे देने के लिए उन्होंने एक सामान्य सा फॉर्मूला भी सबसे साझा किया।  

“वर्ल्ड कप जीते हुए हमें लंबा अरसा बीत चुका है। हमारा फोकस वर्ल्ड कप जीतने पर है। इसके लिए हमें कई चीजें ठीक करने की जरूरत है। आब अभी से सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में नहीं सोच सकते। आपको सामने आने वाली हर टीम पर फोकस करना होता है। उसके लिए तैयारी कीजिए और अपना बेस्ट दीजिए। हमारा फोकस हर टीम के खिलाफ अच्छी तैयारी करने पर होगा और यह तय करना होगा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ें।”   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement