Sunday, May 19, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2024: केएल राहुल का OUT तो फिर हार्दिक पांड्या क्यों IN, ये है बड़ा सवाल

केएल राहुल को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वहीं हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने उपकप्तानी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: April 30, 2024 17:22 IST
kl rahul hardik pandya- India TV Hindi
Image Source : GETTY केएल राहुल का OUT तो फिर हार्दिक पांड्या क्यों IN, ये है बड़ा सवाल

T20 World Cup 2024 KL Rahul Hardik Pandya: याद कीजिए साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान तो रोहित शर्मा ही थे और टीम के उपकप्तान केएल राहुल हुआ करते थे। लेकिन इन दो साल में इतना बदलाव हुआ कि केएल राहुल की उपकप्तानी तो गई ही, साथ ही वे इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में भी शामिल नहीं किए गए हैं। माना जा रहा है कि राहुल के आड़े उनकी धीमी बल्लेबाजी आई है। इस बीच सवाल ये भी उठने शुरू हो गए हैं कि जब केएल राहुल टीम में नहीं हैं तो फिर हार्दिक पांड्या क्या कर रहे हैं। वे भी कौन बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी टीम भी बहुत बदतर प्रदर्शन कर रही है। 

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन 

इस वक्त आईपीएल चल रहा है, इसलिए इन्हीं के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। बात सबसे पहले उस खिलाड़ी की जिसकी न केवल टीम इंडिया में एंट्री हुई है, ​बल्कि उपकप्तान भी बन गया है। आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या की। हार्दिक पांड्या ने इस साल आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए 9 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम केवल 197 रन ही दर्ज हैं। उनका औसत 24.63 का है और स्ट्राइक रेट 151.53 का है। हार्दिक पांड्या ने इन 9 मैचों में अभी तक एक भी अर्धशतक तक नहीं लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन का है। 

केएल राहुल का प्रदर्शन 

अब केएल राहुल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। केएल राहुल ने अपनी टीम एलएसजी के लिए अभी तक आईपीएल में 9 मैच खेलकर 378 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 42.00 का है और वे 144.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके नाम अब तक तीन अर्धशतक आ चुके हैं। यानी केवल स्ट्राइक रेट को छोड़ दिया जाए तो हर मामले में केएल राहुल हार्दिक से आगे हैं, लेकिन इसके बाद भी राहुल को टीम से बाहर कर हार्दिक को मौका दिया गया है। ये बात किसी के भी समझ नहीं आ रही है। 

कप्तानी के कैसे हैं आंकड़े 

अब जरा कप्तानी भी देखिए, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपनी अपनी टीम के कप्तान भी हैं। एलएसजी की टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 5 जीते हैं और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनकी टीम 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 9 मैच खेलकर उसमें से केवल तीन ही जीते हैं और 6 में हार मिली है। टीम 6 अंक लेकर इस वक्त अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। वैसे तो मुंबई भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन इसके उसके लिए आगे की राह आसान नहीं है। जो कुछ भी बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने किया है, वो​ किसी की भी समझ में नहीं आ रहा है। 

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024: धाकड़ खेल के बाद भी इनका कटा टीम इंडिया से पत्ता, अब क्या होगा

T20 World Cup 2024: टीम का किया गया ऐलान, 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement