
Tilak Varma Innings IND vs ENG 2nd T20: भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया के लिए मैच में तिलक वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह टीम के लिए मैच में सबसे बड़े हीरो रहे। वह तीसरे नंबर पर टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे और अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने टीम को जिताकर ही दम लिया। गेंदबाजी के लिए फेमस रवि बिश्नोई ने भी उनका अच्छा साथ दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 166 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने तिलक की बदौलत हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की शुरुआत रही खराब
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। जब पिछले मैच के हीरो रहे। अभिषेक शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन (12 रन) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। फिर तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा बैटिंग करने उतरे। उन्होंने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और उनके आगे इंग्लैंड के गेंदबाज टिक नहीं पाए। वह मैच में इकलौते बल्लेबाज रहे, जिसने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया।
आखिरी ओवर्स में तिलक वर्मा ने की दमदार बल्लेबाजी
17 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे और जीत के लिए तीन ओवर्स में 20 रनों की जरूरत थी। लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये थी कि क्रीज पर तिलक वर्मा का साथ देने के लिए रवि बिश्नोई मौजूद थे, जो गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में बहुत ही कम लोगों को उम्मीद थी कि टीम इंडिया ये मुकाबला जीत पाएगी। लेकिन सभी की उम्मीदों के उलट बिश्नोई ने अच्छी बल्लेबाजी की। इससे 18वें ओवर में भारत ने 7 रन बनाए। अब टीम इंडिया को 12 गेंदों में 13 रनों की आवश्यकता थी और उसके दो विकेट शेष थे।
चौका जड़कर टीम को दिलाई जीत
19वें ओवर में टीम ने फिर 7 रन बनाए। इसी वजह से भारत को आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन बनाने थे और तिलक वर्मा ने चौथा जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। उन्होंने मैच में 55 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। बिश्नोई ने 5 गेंदों में 9 रनों का योगदान दिया। उनके बल्ले से भी दो अहम चौके निकले। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा ऑर्चर बहुत ही महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर में ही 60 रन लुटा दिए और वह सिर्फ एक ही विकेट ले पाए।
जोस बटलर ने बनाए 45 रन
इंग्लैंड के लिए सिर्फ जोस बटलर ही क्रीज पर टिक पाए। उन्होंने 30 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके अलावा जैमी स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया। ब्रायडन कार्स ने 31 रन बनाए। इन प्लेयर्स की छोटी लेकिन अहम पारियों की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 165 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें:
रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, गृह मंत्रालय ने चयनित नामों का किया ऐलान
जोस बटलर का भारत के खिलाफ महाकीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज; सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ नाम