Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोस बटलर का भारत के खिलाफ महाकीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज; सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ नाम

जोस बटलर का भारत के खिलाफ महाकीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज; सुनहरे पन्नों में दर्ज हुआ नाम

Jos Buttler: जोस बटलर ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और 45 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कीर्तिमान बना दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 25, 2025 20:31 IST, Updated : Jan 25, 2025 20:39 IST
भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर
Image Source : AP भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर

Jos Buttler Runs Against India In T20I: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्धशतक लगाया था और  68 रनों की पारी खेली थी और दूसरे टी20 मैच में भी वह दमदार बल्लेबाजी की। लेकिन दूसरे मैच में वह अपने अर्धशतक से सिर्फ पांच रनों से चूक गए। उन्होंने 30 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

पहले नंबर पर पहुंचे बटलर

जोस बटलर ने अभी तक भारत के खिलाफ 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 604 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 रनों का आंकड़ा छुआ है। बटलर से पहले भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था। पूरन ने भारत के खिलाफ 592 T20I रन बनाए थे। अब बटलर ने पूरन को पीछे कर दिया है। 

भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • जोस बटलर- 604 रन
  • निकोलस पूरन- 592 रन
  • ग्लेन मैक्सवेल- 574 रन
  • डेविड मिलर- 524 रन
  • आरोन फिंच- 500 रन

T20I क्रिकेट में पूरे किए 150 छक्के

जोस बटलर ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह इंग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्के पूरे किए हैं। T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 200 छक्के लगाए हैं। 

भारत के खिलाफ ही किया था डेब्यू

जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए साल 2011 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू भारत के खिलाफ ही किया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 1301 टी20 इंटरनेशनल मैचों 3502 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने शाहीन अफरीदी सहित सभी को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट में पहुंचे पहले नंबर पर 

Champions trophy 2025 से पहले ट्राई सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन तीन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement