Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली और रोहित ने इस रैंकिंग पर रहते हुए टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें कौन था आगे

कोहली और रोहित ने इस रैंकिंग पर रहते हुए टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें कौन था आगे

भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड का ऐलान होने से पहले टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 12, 2025 13:07 IST, Updated : May 12, 2025 13:07 IST
Virat Kohli And Rohit Sharma
Image Source : GETTY विराट कोहली और रोहित शर्मा

टेस्ट क्रिकेट से भारतीय टीम के 2 धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ सभी को चौंका दिया। रोहित शर्मा ने जहां 7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था तो वहीं विराट कोहली ने 12 मई को इस फॉर्मेट से अलविदा कह दिया। दोनों ही प्लेयर्स का लंबे समय तक टेस्ट में दबदबा देखने को मिला जिसमें टीम इंडिया के लिए इन दोनों की जगह को भर पाना आसान काम नहीं रहने वाला है। रोहित और कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी लंबे समय तक टॉप-10 का हिस्सा रहे हैं।

कोहली और रोहित ने इस नंबर पर रैंकिंग में रहते हुए किया संन्यास का ऐलान

विराट कोहली का पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन देखा जाए तो वह बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गईं थी। कोहली ने जब 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया जो आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में उस समय वह 26वें नंबर पर काबिज थे, जिसमें उनके कुल 614 रेटिंग प्वाइंट थे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने जब 7 मई को अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो वह रैंकिंग में 41वें नंबर पर थे और उनके कुल 554 रेटिंग प्वाइंट थे।

दोनों का शानदार रहा टेस्ट करियर

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा, जिसमें कोहली जहां वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 प्लेयर्स में से एक थे तो रोहित की गिनती बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती थी। रोहित शर्मा ने कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वह 40.57 के औसत से 4301 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, तो वहीं उनके बल्ले से 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं विराट कोहली 123 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे हैं 46.85 के औसत से 9230 रन बनाएं हैं और इस दौरान वह 30 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें

IPL 2025: जल्द शुरू हो सकता है फिर से सीजन, इस टीम ने शुरू कर दी प्रैक्टिस

IND vs ENG: कब से शुरू होगी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, ये रहा पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement