
यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जब भी उन्हें मौका मिला है। उन्होंने खुद को साबित किया है। घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने दो दोहरे शतक लगाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शतक जड़ा था। अब इंग्लैंड की धरती पर भी टीम मैनेजमेंट को उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस होगी। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 202 रन दूर हैं।
निशाने पर होगा सहवाग-द्रविड़ का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 36 टेस्ट पारियां खेली हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ अगर जायसवाल शुरुआती तीन पारियों में 202 रन बना लेते हैं, तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी भारत के लिए टेस्ट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है। दोनों ही बल्लेबाजों ने 40-40 पारियों में ऐसा किया था।
भारत के लिए खेले 19 टेस्ट मैच
यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में कुल 1798 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी तकनीक कमाल की है और एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।
इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुके दो दोहरे शतक
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक अंग्रेजों के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में कुल 712 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो दोहरे शतक शामिल रहे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 214 रन रहा है।
केएल राहुल के साथ कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि उनके साथ केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में युवा प्लेयर्स शामिल हैं। ऐसे में जायसवाल को रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी और क्रीज पर वक्त बिताने पर ध्यान देना होगा।