Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Vivo IPL, MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने 13 रन से जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम

मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला जारी, टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 06, 2018 19:51 IST
मुंबई इंडियंस बनाम...- India TV Hindi
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले को मुंबई की टीम ने 13 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। मुंबई ने कोलकाता को 182 का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब थी और टीम ने अपने 2 विकेट महज 28 रन पर ही खो दिए थे। लेकिन इसके बाद नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा ने पारी को संभाला और कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लबाजी की और इस दौरान उथप्पा ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

हालांकि कोलकाता ने फिर से जल्दी-जल्दी पहले उथप्पा और फिर नीतीश राणा के विकेट खो दिए। दोनों बल्लेबाजों के विकेट खोने से टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद रसेल, नरेन भी सस्ते में आउट हो गए। एक छोर पर कार्तिक लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और कोलकाता को जीत मिल गई।

MI 181/4 (20.0 Ov)

KKR 163/6 (19.2 Ov)

  • 19:46 IST: मुंबई इंडियंस ने 13 रन से जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम
  • 19:39 IST कोलकाता नाइट राइडर्स के 6 विकेट गिरे, नरेन आउट
  • 19:39 IST कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रनों की जरूरत है
  • 19:34 IST कोलकाता को 12 गेंदों में 37 रनों की दरकार...मैच रोमांचक होता नजर आ रहा है
  • 19:17 IST कार्तिक को पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 2 चौके मिले
  • 19:27 IST कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 विकेट गिरे, बुमराह ने रसेल को आउट किया...कोलकाता मुश्किल में
  • 19:17 IST कोलकाता के लिए अब तेजी से बल्लेबाजी ही उन्हें जीत दिला सकती है
  • 19:10 IST हार्दिक पंड्या ने भी किफायती ओवर फेंका और सिर्फ 5 रन दिए...कोलकाता के लिए मुश्किलें बढ़ती हुईं
  • 19:07 IST कोलकाता नाइट राइडर्स के 4 विकेट गिरे, पंड्या ने नीतीश राणा को आउट किया...बैकफुट पर कोलकाता
  • 19:05 IST मार्कंडे ने काफी कसा हुआ ओवर फेंका 
  • 19:02 IST मुंबई को इस विकेट की सख्त दरकार थी
  • 19:01 IST कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 विकेट गिरे, उथप्पा को मयंक मार्कंडे ने आउट किया
  • 18:58 IST उथप्पा ने कटिंग के ओवर में लगातार 4 चौके लगाए...उथप्पा का अर्धशतक पूरा
  • 18:57 IST कटिंग की अगली गेंद को उथप्पा ने बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए खेला...कोलकाता के 100 रन पूरे
  • 18:36 IST कटिंग के ओवर की दूसरी गेंद पर उथप्पा ने थोड़ी चालाकी दिखाई और गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 18:54 IST बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और अपने ओवर में महज 4 रन दिए...कोलकाता का जरूरी रन रेट लगातार बढ़ रहा है
  • 18:48 IST कटिंग की पांचवीं गेंद को उथप्पा ने फाइन लेग के बाहर भेजा
  • 18:44 IST क्रुणाल पंड्या के ओवर की आखिरी गेंद पर उथप्पा ने चौका लगाया
  • 18:41 IST उथप्पा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा...आखिरी गेंद पर उन्होंने फिर से छक्का लगाया... उथप्पा भी अपने रंग में लौटते नजर आ रहे हैं
  • 18:39 IST मयंक मार्कंडे के ओवर की पहली ही गेंद को नीतीश ने बैकवरिड स्क्वॉयर लेग के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 18:36 IST कोलकाता को शुरुआती झटके लग चुके हैं और उथप्पा, नीतीश राणा पर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी
  • 18:33 IST क्रुणाल पंड्या के ओवर की तीसरी गेंद को उथप्पा ने 6 रनों के लिए भेजा, कोलकाता के 50 रन पूरे
  • 18:31 IST हार्दिक पंड्या के ओवर में मयंक मार्कंडे ने उथप्पा का आसान कैच छोड़ा
  • 18:25 IST नीतीश राणा ने मैक्लेनघन के ओवर की आखिरी गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 18:23 IST कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 विकेट गिर चुके हैं
  • 17:47 IST मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को दिया 182 रन का लक्ष्य
  • 17:29 IST मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, क्रुणाल पंड्या आउट
  • 17:25 IST 15 ओवर के बाद 143/3 मुंबई
  • मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
  • 15:01 IST हार्दिक पंड्या आए हैं नए बल्लेबाज
  • 16:58 IST मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट
  • 16:56 IST सूर्यकुमार यादव ने जड़ा आईपीएल में 5वां अर्धशतक, जबकि इस सीजन में इनका ये चौथा अर्धशतक है
  • 16:49 IST रोहित शर्मा आए हैं नए बल्लेबाजी... आज तीसरे नंबर पर उतरे हैं बल्लेबाजी करने
  • 16:45 IST कोलकाता की विकेट की तलाश जारी... दसवां ओवर डाल रहे हैं आंद्रे रसल... एविन लुइस 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट
  • 16:34 IST 7 ओवर के बाद मुंबई ने बिना नुकसान के बनाए 66 रन
  • 16:22 IST सूर्यकुमार यादव और एविन लुइस क्रीज पर मौजूद हैं... अभीतक 1 भी सफलता नहीं मिली केकेआर को
  • 16:15 IST सुनील नायरण डाल रहे हैं चौथा ओवर... सुनील ने 9 रन दिए
  • 16:12 IST तीसरे ओवर में 15 रन आए
  • 16:07 IST- प्रसिद कृष्णा के ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री की तरफ शानदार शॉट लगाया और पारी का पहला चौका जड़ा
  • 16:02 IST- एविन लुईस और सूर्यकुमार यादव ओपनिंग कर रहे हैं...नीतीश राणा पहला ओवर करा रहे हैं 
  • 15:59 IST- दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है
  • 15:57 IST- कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है 

मुंबई इंडियंस की टीम अब इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की राह पर लौटी है और अगर उसे अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना है तो कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कड़ी परीक्षा में अव्वल आना होगा। गत चैम्पियन टीम किंग्स इलेवन पंजाब पर तनावपूर्ण मैच में जीत दर्ज कर वापसी करती दिख रही है, हालांकि उनकी प्ले आफ की उम्मीद अब भी अधर में लटकी है क्योंकि बीते कुछ हफ्ते में उसे उलटफेर का सामना करना पड़ा। 

 

इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्रुणाल पंड्या और रोहित शर्मा के बीच 21 गेंद में 56 रन की पारी अब बीती बात है और अब मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर को शिकस्त देनी होगी। मुंबई की टीम नौ मैचों में से तीन में जीत से पांचवें स्थान पर जबकि केकेआर तीसरे स्थान पर काबिज है। मेजबान को प्ले आफ में जगह बनाने के लिये अपने बचे हुए सभी पांचों मैच में फतह हासिल करनी होगी। मुंबई ने चार घरेलू मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। सूर्यकुमार यादव (340 रन) शानदार फार्म में हैं और लगातार रन जुटा रहे हैं। लेकिन उनके सलामी जोड़दार एविन लुईस ने निराश किया है जिससे मेजबान टीम को अपनी सलामी जोड़ी पर दोबारा ध्यान देने की जरूरत है। 
 

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का रन जुटाना उनके लिये अच्छी बात है। विकेटकीपर ईशान किशन, जेपी डुमिनी, हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल ने पंजाब के खिलाफ अच्छा योगदान किया। वहीं खराब फार्म में चल रहे कीरोन पोलार्ड के फिर से बेंच पर बैठने की उम्मीद है, जिनकी जगह बेन कटिंग को उतारा जायेगा। मुंबई को डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर केकेआर के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को रन जुटाने से रोकना है तो जसप्रीत बुमराह, कटिंग, युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और न्यूजीलैंड के मिशेल मैकलेनाघन को अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाने की जरूरत है। 

वहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक शानदार तरीके से कप्तानी कर रह हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स पर छह विकेट की शानदार जीत के बाद केकेआर की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गयी और लगातार तीसरी जीत से उसकी अगले दौर में क्वालीफाई करने की उम्मीद को भी बल मिलेगा। कार्तिक ने नौ मैचों में 280 रन बनाये हैं लेकिन वह अब भी सर्वाधिक रन जुटाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हैं। उनके बाद क्रिस लिन ने 260 और आंद्रे रसेल ने 207 रन बनाये हैं।

शीर्ष में सुनील नारायण और निचले क्रम में युवा शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन से केकेआर का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। केवल उप कप्तान रोबिन उथप्पा अपनी काबिलियत के मुताबिक नहीं खेल पाये हैं। केकेआर की टीम में नारायण, पीयूष चावला और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के रूप में तीन बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं।

अगर नीतिश राणा पीठ के दर्द के बाद वापसी करते हैं तो उनके आक्रमण में विभिन्नता आ जायेगी। वहीं तेज गेंदबाज टाम कुर्रान, अनुभवी मिशेल जानसन और शिवम मावी को अच्छा करने की जरूरत है। मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे शुरू होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement