Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IPL 2020 : धोनी का विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने जीत के बाद कही ये बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली 10 रन की जीत में सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी चमके जिन्होंने 51 गेंदों पर शानदार 81 रनों की पारी खेली। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 08, 2020 10:07 IST
IPL 2020 : धोनी का विकेट...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : धोनी का विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने जीत के बाद कही ये बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली 10 रन की जीत में सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी चमके जिन्होंने 51 गेंदों पर शानदार 81 रनों की पारी खेली। राहुल की पारी के दम पर कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 167 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद कोलकाता ने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के दम पर चेन्नई को 157 रनों पर रोक दिया।

एक तरफ जहां सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी पारी के दौरान अहम क्षणों में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को अपना शिकार बनाया। इस मैच के बाद राहुल त्रिपाठी के साथ बातचीत में चक्रवर्ती ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान के लिए गेंदबाजी करना उनके लिए एक "अद्भुत क्षण" था।

IPL 2020, KKR vs CSK : जीते मैच में हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कप्तान धोनी ने दिया ये बड़ा बयान

चक्रवर्ती ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "तीन साल पहले, मैं चेपॉक में आता था और दर्शकों के साथ बैठकर मैच देखता था। मैं सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए आया करता था। और अब उन्हें गेंदबाजी कर रहा हूं।"

चक्रवर्ती ने हा, "आज का विकेट बहुत सपाट था। यह 180-विकेट था, बहुत टर्न नहीं था। माही भाई ठीक खेल रहे थे, इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं गुड लेंथ पर गेंद डालूं तो मुझे विकेट मिल सकता है। शुक्र है, मैं इसे अच्छी तरह से डालने में सफल रहा।”

IPL 2020, KKR vs CSK : आईपीएल इतिहास में 150वां विकेट लेते ही इस ख़ास क्लब में शामिल हुए ड्वेन ब्रावो

इस वीडियो में सीएसके के खिलाफ शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले राहुल त्रिपाठी ने कहा कि वह मैच से पहले थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन जब उन्होंने मैदान में प्रवेश किया, तो स्वाभाविक खेल का पालन किया।

त्रिपाठी ने कहा, "यह मजेदार रहा है। हम दोनों ने केकेआर अकादमी में बहुत समय बिताया है। हमारे ऊपर कोचिंग स्टाफ का विश्वास था। इससे हमें सकारात्मक रहने में काफी मदद मिली है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement