Thursday, March 28, 2024
Advertisement

आरसीबी के खिलाफ मिली जीत पर बोले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर कहा, 'सिर्फ जीत पर था हमारा ध्यान'

आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि क्वालीफायर में उनकी टीम पूरी सजगता के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 02, 2020 23:59 IST
Delhi captain, Shreyas Iyer, IPL 2020, cricket, RCB vs DC- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Shreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर छह विकेट की जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल कराने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था।

बेंगलोर की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

यह भी पढ़ें- IPL 2020, RCB vs DC : आरसीबी पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की ओर से नॉर्खिया ने 33 रन देकर तीन जबकि रबादा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

अय्यर ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, ‘‘टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं। दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदलकर रख दिया। निश्चित तौर पर यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2020, DC vs RCB : आईपीएल इतिहास में श्रेयस अय्यर को पछाड़ ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने देवदत्त पाडिकल

अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है। होटल में हमने कुछ सत्र में विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया।’’ 

मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा, हमने बैठक में यही बात की है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement