Thursday, April 18, 2024
Advertisement

IPL 2020 : जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से खुश हैं सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर किया जमकर तारीफ

बुमराह के इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम महज 18.1 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 07, 2020 17:13 IST
Sachin Tendulkar, Jasprit Bumrah, Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM  Mumbai Indians

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। बुमराह ने अबुधाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया।

बुमराह के इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम महज 18.1 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : पांच मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने दी सफाई, इस वजह से राहणे को नहीं मिल रहा है मौका

मुंबई इंडियंस और बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन पर सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ''मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने शुरुआत में राजस्थान के विकेट चटकाए और लगातार अंतराल पर गेंदबाजों ने टीम को सफलता दिलाई। खासतौर से बुमहार की गेंदबाजी काबिले तारीफ रही। बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना मुझे बेहद पसंद है।''

आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में राजस्थान की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। राजस्थान की तरफ से सिर्फ जोस बटलर ने 70 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : मुंबई के गेंदबाजी कोच बांड का बड़ा खुलासा, यार्कर करने को लेकर बेताब थे बुमराह

बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंनस ने भी दो-दो विकेट लिए।

वहीं बल्लेबाजी में मुंबई की तरफ से सुर्यकुमार यादव ने 47 गेंद में 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सुर्यकुमार के अलावा हार्दिक पंड्या ने 30 और रोहित शर्मा ने 35 रनों का बेहतरीन योगदान दिया।

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement