Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs DC Toss Update : CSK की पहले बल्लेबाजी, रविंद्र जडेजा नहीं खेलेंगे

CSK vs DC Toss Update : CSK की पहले बल्लेबाजी, रविंद्र जडेजा नहीं खेलेंगे

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पांच मैच जीते हैं और उसके पास दस अंक हैं, वहीं सीएसके ने अभी तक केवल तीन ही मैच अपने नाम किए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 08, 2022 19:10 IST
Delhi Capitals- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IPL Delhi Capitals

TATA IPL 2022 Updates : आईपीएल 2022 में आज एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ही खास है। अभी तक की बात करें तो दोनों टीमें अपने दस दस मैच खेल चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पांच मैच जीते हैं और उसके पास दस अंक हैं, वहीं सीएसके ने अभी तक केवल तीन ही मैच अपने नाम किए हैं। डीसी की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है, वहीं सीएसके अभी भी नंबर नौ पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी प्लेआफ की रेस में है, वहीं सीएसके का सफर करी​ब करीब खत्म ही हो गया है। 

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी। उसके बाद जो भी टारगेट मिलेगा, उसका पीछा दिल्ली की टीम करेगी। आज दिल्ली की टीम ने दो बदलाव किए हैं। मंदीप सिंह और ललित यादव आज नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएस भरत और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं रविंद्र जडेजा भी आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। पता चला है कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसलिए आज की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ​रिषभ पंत (कप्तान/विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नोर्खिया

सीएसके की प्लेइंग इलेवन :  रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (विकेट कीपर/कप्तान), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement