Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs SRH Toss Update : धोनी ने कप्तान बनते ही किए टीम में 2 बदलाव, जानिए किसकी हुई एंट्री

CSK vs SRH Toss Update : धोनी ने कप्तान बनते ही किए टीम में 2 बदलाव, जानिए किसकी हुई एंट्री

आईपीएल 2022 में आज एसएस धोनी पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अब रविंद्र जडेजा सीएसके कप्तान नहीं हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 01, 2022 19:08 IST
Kane Williamson- India TV Hindi
Image Source : PTI Kane Williamson

आईपीएल 2022 में आज चेन्नई सुपर​किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है। आईपीएल 2022 में आज एसएस धोनी पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अब रविंद्र जडेजा सीएसके कप्तान नहीं हैं। शनिवार को ही उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी और अब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान हैं। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। सीएसके की टीम अभी तक दो ही मैच जीत पाई है और उसके पास चार अंक हैं। सीएसके को अगर प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखना है तो आज का मैच जीतना जरूरी है। वहीं, सनराइसर्ज हैदराबाद अपना पिछला मैच हारकर आ रही है। टीम की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटा जाए। हालांकि पांच मैच जीतकर और दस अंक लेकर टीम अभी नंबर चार पर काबि​ज है और प्लेआफ के लिए मजबूत दावेदारी कर रही है। 

आज के मैच में सनराइसर्ज हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एसआरएच ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी पिछले मैच की टीम ही इस मैच में भी खेलती हुई नजर आएगी। वहीं सीएसके ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे की टीम में जगह नहीं बनी है। वहीं डेवोन कॉनवे और सिमरनजीत सिंह की एंट्री हुई है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement