Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. GT vs RR dream11 prediction : ये है धाकड़ टीम, किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

GT vs RR dream11 prediction : ये है धाकड़ टीम, किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

गुजरात टाइटंस ने इस साल अपने 14 लीग मैचों में से दस मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। टीम 20 अंकों के साथ नंबर पर की कुर्सी पर काबिज है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 23, 2022 16:58 IST
IPL 2022 GT vs RR- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IPL 2022 GT vs RR

GT vs RR Dream11 Prediction: IPL 2022 Qualifier 1 between Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Fantasy Picks, Probable Playing XIs, Weather, Pitch Report

आईपीएल 2022 के लीग मैच समाप्त को चुके हैं और अब प्लेऑफ की बारी है। पहला क्वालीफायर मैच 24 मई मंगलवार को खेला जाएगा। इस दिन आईपीएल 2022 के प्वाइंट्स टेबल की टॉप की दो टीमों के बीच भिड़ंत होगी। पहले क्वालीफायर में टक्कर के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीमें तैयार हैं। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में होगा। आईपीएल 2022 का ये पहला मैच होगा जो कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इन दोनों टीमों की ये इस साल के आईपीएल में दूसरी भिड़ंत होगी। 

गुजरात टाइटंस ने इस साल अपने 14 लीग मैचों में से दस मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। टीम 20 अंकों के साथ नंबर पर की कुर्सी पर काबिज है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अपने 14 लीग मैचों में से नौ मैच जीते हैं। टीम 18 अंकों के साथ दूसरी पायदान पर है। इससे पहले जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से मात दी थी। ये मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी, वहीं जो टीम हारेगी, वो बाहर तो नहीं होगी, लेकिन उसे एक और मैच खेलना होगा। 

जीटी बनाम आरआर मैच की ड्रीम 11 टीम 

विकेट कीपर : जॉस बटलर, रिद्धिमान साहा, संजू सैमसन
बल्लेबाज : डेविड मिलर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल
आलराउंडर : हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज : राशिद खान, युजवेंद्र चहल, यश दयाल

Sanju Samson vs Hardik Pandya

Image Source : IPLT20.COM
Sanju Samson vs Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का मैच कोल​काता की ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। वहां का ये पहला मैच होगा। अभी कुछ ही दिन पहले बारिश भी हुई है, इसलिए यहां घास हो सकती है। ऐसे में गेंद में उछाल होगा। ऐसे में किसी तेज गेंदबाज या फिर बल्लेबाज को कप्तान बनाना ज्यादा बेहतर रहेगा। कप्तान के तौर पर आप जॉस बटलर का चुनाव कर सकते हैं। उनका बल्ला​ पिछले कुछ समय से चला भी नहीं है। वे रनों के भूखे होंगे। वहीं उपकप्तान के तौर पर आप ट्रेंट बोल्ट को रख सकते हैं। अगर पिच ने थोड़ी भी मदद की तो वे कहर ढा सकते हैं। 

 

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान (उपकप्तान), शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, आर साई किशोर, दर्शन नालकांडे, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स की  पूरी टीम : संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, करुण नायर, रस्सी वैन डेर डूसन, जेम्स नीशम, अनुनय सिंह, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका, केसी करियप्पा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement