Friday, April 26, 2024
Advertisement

KL Rahul IPL 2022 : केएल राहुल ने विराट कोहली, क्रिस गेल और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा, चौथी बार किया ये कारनामा

केएल राहुल ने आईपीएल 2022 के 15 मैचों में 616 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर से पीछे दूसरे स्थान पर रह गए।

Priyam Sinha Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: May 26, 2022 19:58 IST
केएल राहुल- India TV Hindi
Image Source : IPL केएल राहुल

Highlights

  • केएल राहुल ने IPL 2022 में बनाए 616 रन
  • IPL में चौथी बार और लगातार दूसरी बार एक सीजन में राहुल ने बटोरे 600+ रन
  • केएल राहुल ने एलिमिनेटर मुकाबले में भी खेली 79 रनों की पारी

KL Rahul IPL 2022 Runs: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 के 15 मुकाबलों में 616 रन बनाए। वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर रहे। उनके आसापास कोई नहीं है और दूसरे स्थान पर उनके साथी ओपनर क्विंटन डी कॉक रहे जिन्होंने 508 रन बनाए। वहीं यह चौथा ऐसा मौका है जब केएल ने एक सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस मामले में वह सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली, क्रिस गेल और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा है।

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 600+ रन 

  1. केएल राहुल - 4 (2018,20,21,22*)
  2. क्रिस गेल - 3 (2011,12,13)
  3. डेविड वॉर्नर - 3 (2016,17,19)
  4. विराट कोहली - 2 (2013 & 2016)

केएल राहुल की बात करें तो पूरे सीजन के कुछ मैचों को छोड़कर लगातार लखनऊ की नांव को अकेले उन्होंने ही पार लगाया है। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में भी 58 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। इस सीजन उन्होंने दो शतक भी जड़े। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में लगातार कमाल नहीं कर सका। यह लगातार दूसरा ऐसा मौका है जब उन्होंने एक सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

केएल राहुल का कैसा रहा आईपीएल करियर!

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए केएल राहुल ने आईपीएल में 109 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 100 पारियों में अभी तक 3889 रन बनाए हैं। उन्होंने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था। पिछले सीजन तक उन्होंने पंजाब किंग्स की भी कप्तानी की थी। इससे पहले आरसीबी के लिए भी राहुल का बल्ला जमकर गरज चुका है।

IPL 2022: केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, क्या गौतम गंभीर ने लगाई कप्तान को डांट?

गौरतलब है कि केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार आईपीएल खेलने उतरी थी। इस सीजन में टीम प्लेऑफ में जाकर कप जीतने से चूक गई। टीम का संतुलन, खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ शानदार था। फिर भी कुछ खामियों के चलते टीम फाइनल तक नहीं जा पाई। लेकिन पहले सीजन के हिसाब से टीम ने सभी को बेहद प्रभावित किया। लीग राउंड में 11 मैचों तक टीम 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर ती। इसके बाद टीम की लय बिगड़ गई। आखिरी में टीम ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अपना लीग अभियान समाप्त किया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement