Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IPL 2022 Points Table: गुजरात की प्लेऑफ में एंट्री, लखनऊ को हुआ नुकसान; यहां देखें प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल

IPL 2022 Points Table: 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हरा दिया है। गुजरात इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली सीजन की पहली टीम भी बन गई है और पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है।

Priyam Sinha Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: May 10, 2022 23:10 IST
IPL 2022 Updated Points Table- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL 2022 Updated Points Table

Highlights

  • प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात
  • 57वें मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से दी करारी शिकस्त
  • पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

IPL 2022 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 26 मार्च से आगाज हुआ था। 10 मई को 57वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने शानदार जीत दर्ज की और लखनऊ को 62 रनों से करारी शिकस्त दी। गुजरात की इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। साथ ही हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली सीजन की पहली टीम भी बन गई है।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात को 12वें मैच में अपनी सीजन की 9वीं जीत मिली। वहीं लखनऊ ने 12वें मुकाबले में सीजन की अपनी चौथी हार का सामना किया। इस हार के बाद केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली गुजरात एक बार फिर टेबल टॉपर बन गई है।

यहां देखिए IPL 2022 की प्वॉइंट्स टेबल:- 

Teams Matches Win Loss Points Net Run Rate
Gujarat Titans (Q) 12 9 3 18 +0.376
Lucknow Super Giants 12 8 4 16 +0.385
Rajasthan Royals 11 7 4 14 +0.326
Royal Challengers Bangalore 12 7 5 14 -0.115
Delhi Capitals 11 5 6 10 +0.150
Sunrisers Hyderabad 11 5 6 10 -0.031
Kolkata Knight Riders 12 5 7 10 -0.057
Punjab Kings 11 5 6 10 -0.231
Chennai Super Kings 11 4 7 8 +0.028
Mumbai Indians 11 2 9 4 -0.894

GT vs LSG, IPL 2022: गुजरात ने लखनऊ को हराया, GT ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे और एलएसजी के सामने जीत के लिए 145 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 13.5 ओवर में केवल 82 रन ही बना सकी और 62 रन से बुरी तरह से हार गई। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेआफ में जाने के लिए एक और मैच का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं गुजरात के बाद अब बाकी तीन स्थानों के लिए मुंबई इंडियंस को छोड़कर अन्य 8 टीमों के बीच जंग होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement