SRH vs KKR LIVE Updates : आईपीएल 2022 में आज एक बेहद अहम और खास मुकाबला है। प्लेऑफ में जाने की रेस अब और कड़ी होती जा रही है। सनराइसर्ज हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स आज एक बड़े मुकाबले में आमने सामने हैं। दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में हैं। लेकिन आज का मैच गंवाते ही टीम का सफर भी करीब करीब खत्म हो जाएगा। केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम अभी तक 11 मैच खेल चुकी है, लेकिन टीम को केवल पांच ही मैचों में जीत मिली है। इसीलिए टीम के पास केवल दस की अंक हैं। टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर बात अगर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर की करें तो इस टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं और इसमें से टीम को केवल पांच में ही जीत मिली है। कोलकाता नाइटराइडर्स के पास भी दस ही अंक हैं। ये टीम इस वक्त अंक तालिका में नंबर आठ पर है।
इस बीच केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत लिया है, उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रेयस अय्यर ने बताया कि पैट कमिंस इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। इसलिए उमेश यादव की वापसी हुई है। शेल्डन जैक्सन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह सैम बिलिंग्स की वापसी हुई है। उधर एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ठीक हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी आज का मैच खेल रहे हैं, वहीं मार्को यानसेन भी आज की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती