Friday, March 29, 2024
Advertisement

Davis Cup Qualifiers 2019: इटली के हाथों हार के बाद बोले महेश भूपति- मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे

भूपति ने रामकुमार के बेहतर स्थिति में होने के बावजूद रक्षात्मक होकर खेलने के बारे में कहा, ‘‘जब आप बेहद अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ खेल रहे होते हों तो आपको मौकों का फायदा उठाना होता है।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 01, 2019 20:07 IST
Davis Cup Qualifiers 2019: इटली के हाथों हार के बाद बोले महेश भूपति- मौकों का फायदा उठाने में नाकाम - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Davis Cup Qualifiers 2019: इटली के हाथों हार के बाद बोले महेश भूपति- मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे 

कोलकाता। भारतीय कप्तान महेश भूपति ने शुक्रवार को कहा कि उनके खिलाड़ी इटली के खिलाफ डेविस कप क्वालीफायर के पहले दिन मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे जिससे मेहमान टीम 2-0 से बढ़त हासिल करने में सफल रही। रामकुमार रामनाथन को दूसरे गेम में ही ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन विश्व में 37वें नंबर के आंद्रियास सेप्पी ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाकर अपनी सर्विस बचा दी। इसके बाद भी उन्होंने कुछ मौके गंवाये। 

भूपति ने रामकुमार के बेहतर स्थिति में होने के बावजूद रक्षात्मक होकर खेलने के बारे में कहा, ‘‘जब आप बेहद अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ खेल रहे होते हों तो आपको मौकों का फायदा उठाना होता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब आप मौकों को भुनाते हो तो आप फायदे की स्थिति में रहते हो। यहीं से आप लय पकड़ सकते हैं।’’ भूपति ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ी दबाव में था और शीर्ष खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने भी उनकी हां में हां मिलायी।’’ 

भूपति ने कहा, ‘‘देश की तरफ से खेलने का दबाव होता है। टीम में हमारा काम सभी को सहज बनाये रखना है और हम जीत भी दर्ज करना चाहते हैं।’’ प्रजनेश ने कहा, ‘‘मैं दबाव में था। यह मेरे लिये सीख है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सेप्पी ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। वह जीत का हकदार था।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement