Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

राफेल नडाल को एटीपी वर्ल्ड नंबर 1 अवार्ड

स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को लंदन में एटीपी वर्ल्ड नम्बर-1 अवार्ड दिया गया। इससे पहले, नडाल ने 2008, 2010 और 2013 में एटीपी रैंकिंग में साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी का ताज अपने पास रखा था।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 13, 2017 14:03 IST
Rafael Nadal- India TV Hindi
Rafael Nadal

लंदन: स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को लंदन में एटीपी वर्ल्ड नम्बर-1 अवार्ड दिया गया। इससे पहले, नडाल ने 2008, 2010 और 2013 में एटीपी रैंकिंग में साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी का ताज अपने पास रखा था।  31 साल के नडाल ने 21 अगस्त को ब्रिटेन के एंडी मरे को हटाते हुए विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और वह चौथी बार साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहे।

नडाल ने इस सीजन में छह खिताब जीते। इनमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम तथा दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब शामिल हैं।

एटीवी वर्ल्ड रैंकिंग इतिहास में नडाल साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement