Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में नहीं होगा आमना-सामना, सामने आई ये वजह

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में नहीं होगा आमना-सामना, सामने आई ये वजह

जापान की राजधानी टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज 13 सितंबर से हो गया है जिसमें 17 सितंबर पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड होगा और उसमें भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखाई देंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 17, 2025 12:32 pm IST, Updated : Sep 17, 2025 12:32 pm IST
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem- India TV Hindi
Image Source : PTI नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

जापान की राजधानी टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत की कई एथलीट विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं, इसी में एक नाम 2 बार ओलंपिक में पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रो स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का भी शामिल है। 17 सितंबर को नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेंगे जिसमें उनकी नजरें फाइनल राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का करने पर होगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप में पाकिस्तान के ओलंपिक पदक विजेता अरशद नदीम भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें नीरज चोपड़ा और अरशद का क्वालिफिकेशन राउंड में आमना-सामना नहीं होगा।

नीरज और अरशद को मिली अलग-अलग ग्रुप में जगह

वर्ल्ड चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो के इवेंट में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम को क्वालिफिकेशन राउंड में अलग-अलग ग्रुप में जगह मिली है, जिसमें नीरज ग्रुप-ए का हिस्सा हैं तो वहीं अरशद को ग्रुप-बी में जगह मिली है। इस वजह से यदि दोनों ही एथलीट फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करते हैं जो 18 सितंबर को होगा उसी के बाद नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का आमना होने की उम्मीद की जा सकती है। क्वालिफिकेशन राउंड में सभी एथलीट को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 84.5 मीटर का थ्रो करना होगा, जिसके बाद दोनों ग्रुप मिलाकर टॉप-12 बेस्ट थ्रो फेंकने वाले एथलीटों को फाइनल में क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा।

भारत के ये 2 एथलीट का होगा अरशद नदीम से सामना

नीरज चोपड़ा को भले ही क्वालिफिकेशन राउंड में अरशद नदीम के साथ जगह नहीं मिली है, लेकिन जैवलिन थ्रो के इवेंट में भारत की तरफ से कुल 4 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें नीरज चोपड़ा और सचिन यादव जहां ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, तो वहीं रोहित यादव और यश वीर सिंह को ग्रुप-बी में जगह मिली है, जिसमें दोनों का सामना अरशद नदीम से जरूर होगा। नीरज चोपड़ा के क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:40 पर होगी जबकि ग्रुप-बी का क्वालिफिकेशन राउंड शाम 5:15 पर शुरू होगा।

ये भी पढ़ें

कब और कहां देख पाएंगे World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा का मैच, नोट कर लीजिए डिटेल

भारत को मिला पहला स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियन, आनंदकुमार ने जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement