वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025, 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित की जा रही है। भारत ने इस चैंपियनशिप के लिए 19 सदस्यीय टीम भेजी है, जिसमें 14 पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी प्लेयर्स स्प्रिंट, लंबी दूरी की दौड़, जंप, थ्रो और रेस वॉक जैसी कई तरह के गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। टीम का नेतृत्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा कर रहे हैं, जो इस टूर्नामेंट में जैवलिन थ्रो में अपने ट्रॉफी को बचाने की कोशिश करेंगे। उनके साथ भारत के तीन अन्य जैवलिन थ्रो खिलाड़ी सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव भी मौजूद रहेंगे। यह पहली बार है जब वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक ही फील्ड इवेंट में भारत के चार एथलीट भाग ले रहे हैं।
जैवलिन थ्रो में 17 सितंबर को होगा क्वालीफिकेशन राउंड
भारतीय जैवलिन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा 17 सितंबर को यहां क्वालीफिकेशन राउंड के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपने खिताब का बचाव करने का अभियान शुरू करेंगे। वहां उन्हें पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विनर अरशद नदीम और जर्मनी के डायमंड लीग चैंपियन जूलियन वेबर की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस टूर्नामेंट में चोपड़ा मेंस जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल डिफेंड करने उतरेंगे। ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने 2023 में बुडापेस्ट में खेली गई पिछली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार अरशद नदीम का सामना करेंगे।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मुकाबले कब शुरू होंगे?
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हर दिन दो सत्र में मुकाबले खेले जाते हैं। सुबह का सत्र भारतीय समयनुसार सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक चलता है। वहीं दूसरा सत्र भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होता है। 17 सितंबर को जैवलिन थ्रो में ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड 3 बजकर 40 मिनट और ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। 18 सितंबर को जैवलिन थ्रो का फाइनल दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगा।
फैंस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मुकाबले कहां देख पाएंगे?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के प्रसारण अधिकार हैं? स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और सिलेक्ट 2 इसका सीधा प्रसारण कर रहे हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioHotstar पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025: अब किससे होगा पाकिस्तान का अगला मुकाबला, सुपर 4 से बाहर होने का खतरा