Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मेक इंडिया के तहत बना दुनिया का सबसे सस्ता रोबोट, म्यूज़िक पर नाचता भी है

मेक इंडिया के तहत बना दुनिया का सबसे सस्ता रोबोट, म्यूज़िक पर नाचता भी है

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मेक इन इंडिया का नारा दिया था, तो उनका उद्देश्य था कि भारत में आधुनिक उपकरणों और मशीनों का निर्माण किया जाए। भारत के युवा अब उनके इस

India TV Tech Desk
Updated on: March 04, 2016 20:34 IST
World’s cheapest robot manufactured in India- India TV Hindi
World’s cheapest robot manufactured in India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मेक इन इंडिया का नारा दिया था, तो उनका उद्देश्य था कि भारत में आधुनिक उपकरणों और मशीनों का निर्माण किया जाए। भारत के युवा अब उनके इस सपने को साकार करने में जुट गए हैं। इसी के तहत दिल्ली की एक कंपनी ROBOTIC WITH A- SET - T & R  INSTITUTE ने देश की सरज़मी पर एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो इन्सानों की तरह ही काम करने में सक्षम बताया जाता है।

आईआईटी कानपुर में हुआ रोबोट का डेमोन्स्ट्रेशन

आपको बता दें की इस समय कानपुर आईआईटी में वार्षिक टेक्नीकल फेस्ट टेककृति 2016 चल रहा है और इसमें आज इस रोबोट का डेमोन्स्ट्रेशन किया गया। इस रोबोट की विशेषता यह बताई गई है कि देखने में यह पूरी तरह इन्सान की तरह ही लगता है और इन्सानों के बीच में यह इन्सानों की तरह ही काम भी करता है। इतना ही नहीं, यह आवाज़ पर और म्यूज़िक पर डांस भी करता है। यही वजह है कि इस रोबोट का नाम मानव रोबोट रखा गया है।

विदेश में निर्माण की लागत 15 लाख, पर भारत में बना सिर्फ डेढ़ लाख में

दुनिया के अन्य देशों में इस तरह के रोबोट बनाने में करीब 15 से 20 लाख रुपए का खर्च आता है, लेकिन दिल्ली की इस कंपनी के इंजीनियरों ने केवल डेढ़ लाख रुपए में इतने अच्छे रोबोट का निर्माण कर दिया है। इसीलिए कानपुर आईआईटी में प्रदर्शित इस रोबोट को दुनिया का सबसे सस्ता रोबोट होने का श्रेय दिया जा रहा है।

सेंसर और कैमरे की मदद से करता है मूवमेंट

इस मानव रोबोट में दो सेंसर और दो कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से यह अपने आस-पास की चीज़ों को ठीक उसी तरह महसूस करता है, जैसे इन्सान करते हैं। इस रोबोट का रिएक्शन भी गज़ब का है और आपकी एक्टिविटी के अनुसार ही रिएक्ट करता है। अगर आप खुश हैं, तो इसके रिएक्शन खुशी के होंगे और अगर आप नाराज़ हैं, तो यह भी नाराज़गी के रिएक्शन देगा।

संगीत की धून पर नाचता भी है

यह अपने आस-पास की हलचल को भी महसूस कर लेता है, लेकिन इसे इस तरह प्रोग्राम किया गया है कि इसे जिस प्रमुख काम पर केंद्रित किया जाए, यह उसी के अनुसार काम करता है। मगर जब डांस करता है, तो आस-पास की आवाज़ औऱ हलचल पर भी रिएक्ट करता रहता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement