Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Arattai की प्राइवेसी को लेकर यूजर ने पूछा अतरंगी सवाल, फाउंडर वेंबू ने कहा - 'Trust Me Bro'

Arattai की प्राइवेसी को लेकर यूजर ने पूछा अतरंगी सवाल, फाउंडर वेंबू ने कहा - 'Trust Me Bro'

Arattai ऐप की प्राइवेसी को लेकर पूछे गए अतरंगी सवाल का को-फाउंडर ने जवाब दिया है। श्रीधर वेंबू का रिप्लाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने ऐप की आलोचना की है। वहीं, कई यूजर ने इसे सराहनीय कदम बताया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 10, 2025 12:25 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 12:30 pm IST
अराट्टई ऐप- India TV Hindi
Image Source : PTI अराट्टई ऐप

Zoho ग्रुप के हाल में लॉन्च हुए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai की प्राइवेसी को लेकर एक यूजर ने X पर अतरंगी सवाल पूछ लिया। इसके रिप्लाई में कंपनी के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने यूजर से 'Trust me Bro' कहा यानी मुझपर भरोसा कीजिए। Arattai को WhatsApp के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। स्वदेशी कंपनी का यह इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप लॉन्च के साथ ही लोकप्रिय हो गया है। इस ऐप को रोजाना लाखों यूजर्स डाउनलोड कर रहे हैं।

यूजर ने पूछा अतरंगी सवाल

Ravi (Tamilravi) नाम के X यूजर ने Zoho को को-फाउंडर से एक्स पर Arattai की प्राइवेसी को लेकर अतरंगी सवाल पूछा है। अपने पोस्ट में यूजर ने लिखा है, "सीक्रेट लवर्स को भूल जाइए। क्या पति और पत्नी इस ऐप पर एक-दूसरे के बीच अपनी अंतरंग तस्वीरें भेज सकते हैं? Zoho में वो कौन से लोग हैं, जिनके पास इन तस्वीरों का एक्सेस है? मुझे सीधा उत्तर चाहिए।"

सोशल मीडिया पर यूजर द्वारा पूछा गया यह सवाल काफी वायरल हो गया। इस पर कंपनी के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैंने ये साफ-साफ कहा था। हमारी पूरी SAS (स्टैटिकल एनालिसिस सिस्टम) बिजनेस ही भरोसे पर काबिज है। हम किसी भी ग्राहक का डेटा एक्सेस नहीं करते हैं और न ही उनकी सामाग्रियों को बेचते हैं।'

श्रीधर वेंबू ने आगे लिखा है,'एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन एक तकनीकी फीचर है, जो आ रहा है। भरोसा इससे कहीं ज्यादा अनमोल है और हम इसे ग्लोबल मार्केट में रोजाना कमा रहे हैं। हम इसी भरोसे को हर यूजर तक सभी जगह अपने प्रोडक्ट रिव्यू करते समय जारी रखेंगे।'

सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़

Zoho के को-फाउंडर के इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने Arattai को WhatsApp से तुलना करते हुए लिखा कि क्या आपको पता है कि वाट्सऐप भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड था? वहीं, अन्य यूजर ने लिखा कि वाट्सऐप में भी 2016 तक एंट-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर मौजूद नहीं था। Arattai नया है और इंप्रूव कर रहा है। ऐसे में किसी की आलोचना नहीं करनी चाहिए, जो कुछ अच्छा कर रहा हो।

Arattai ऐप की प्राइवेसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कई यूजर्स ने ऐप की प्राइवेसी पर सवाल उठा दिए तो कई यूजर्स ने इसका बचाव किया है। कई यूजर्स ने इसे स्वदेशी प्रोडक्ट बताते हुए इसे बढ़ाने में मदद करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें -

Flipkart की दिवाली धमाका सेल, Samsung, Realme, Vivo, Nothing के फोन हुए सस्ते

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement