Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Flipkart Sale: आधी कीमत में मिल रहा है Google Pixel 8, सेल में अचानक धड़ाम हुई कीमत

Flipkart Sale: आधी कीमत में मिल रहा है Google Pixel 8, सेल में अचानक धड़ाम हुई कीमत

Google का प्रीमियम स्मार्टफोन Pixel 8 को खरीदने का शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट अपनी साल की सबसे बड़ी सेल BBD Sale में इस स्मार्टफोन पर 50 पर्सेंट का धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन चाहते हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 29, 2024 16:50 IST, Updated : Sep 29, 2024 16:50 IST
Google pixel 8, google pixel 8 price, Flipkart Big Billion Days, flipkart bbd sale, flipkart bbd sal- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल पिक्सल स्मार्टफोन हमेशा से ही अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जानें जाते रहे हैं।

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही फ्लिपकार्ट भी अपने ग्राहकों के लिए 2024 की सबसे बड़ी सेल लेकर आ गया है। फ्लिपकार्ट में इस समय Big Billion Day Sale सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट ने अपनी इस सेल से लोगों को दीवाना बना दिया है। फ्लिपकार्ट अपनी सेल में स्मार्टफोन्स पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल में इस समय पिक्सल 8 स्मार्टफोन पर सबसे बड़ा ऑफर पेश किया गया है। 

अगर आप एक स्टाइलिश, गुड लुकिंग और फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Google Pixel 8 खरीद सकते हैं। वैसे तो यह स्मार्टफोन नॉर्मल डेज पर काफी महंगा मिलता है लेकिन अभी सेल ऑफर में इसकी कीमत में भारी गिरावट आ चुकी है। आप अभी Google Pixel 8 को उसके असली दाम से आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि Google Pixel 8 एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है इसलिए इससे टॉप नॉच फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हैं। आइए आपको इस प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Google Pixel 8 पर आया बंपर डिस्काउंट ऑफर

Google Pixel 8 इस समय फ्लिपकार्ट पर 75,999 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन BBD Sale ऑफर में इसकी कीमत में बड़ी गिरावट हुई है। फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में 50% तक कम कर दिया है। डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि पहली बार ऐसा मौका है जब गूगल के इस स्मार्टफोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। 

फ्लिपकार्ट में आपको फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं HDFC बैंक कार्ड यूज करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आप 36000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

Google Pixel 8- कलर वेरिएंट और डिस्प्ले

आपको बता दें कि Google Pixel 8 स्मार्टफोन में आपको Obsidian, Hazel, Rose औक Mint चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें कंपनी ने 6.2 इंच की डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है। गूगल ने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 दिया है जिसे आप अपग्रेड कर पाएंगे। 

Google Pixel 8- प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी

Pixel 8 में आपको Google Tensor G3 चिपसेट मिलता है। इसमें आपको 8GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा OIS को भी सपोर्ट करता है। इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 4575 इंच की बैटरी मिलती है जिसमें आपको 27W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Vi के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज! लॉन्च कर दिया 26 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement