Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Gloo Wall, Emotes समेत कई आइटम

Free Fire Max के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Gloo Wall, Emotes समेत कई आइटम

Garena के बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स से गेमर्स को फ्री में Gloo Wall, Emotes जैसे आइटम मिल सकते हैं। फ्री फायर मैक्स के ये कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 12, 2025 14:40 IST, Updated : May 12, 2025 14:40 IST
Free Fire max redeem codes
Image Source : FILE फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Free Fire MAX बैटल रॉयल गेम के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स में गेमर्स को फ्री में Gloo Wall, Emotes समेत कई फ्री इन-गेम आइटम मिल सकते हैं। गेमर्स इन आइटम्स का इस्तेमाल करके गेम में आगे बढ़ सकते हैं और अपनी रैंकिंग को इंप्रूव कर सकते हैं। हालांकि, गरेना के बैटल रॉयल गेम के ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और पहले के केवल 500 गेमर्स ही इसे रिडीम कर सकते हैं। इसके अलावा ये रीजन स्पेसिफिक भी होते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स केवल उसी रीजन में कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें फ्री फायर का स्टैंडर्ड गेम Free Fire भारत में 2022 में बैन कर दिया गया था। इस गेम के बैन होने के बाद से गेमर्स इसके मैक्स वर्जन Free Fire MAX में मूव कर गए। स्टैंडर्ड और मैक्स वर्जन के गेम-प्ले में कोई अंतर नहीं है। हालांकि, ग्राफिक्स के मामले में मैक्स वर्जन ज्यादा बेहतर है। फ्री फायर के स्टैंडर्ड वर्जन को भारत में नए नाम Free Fire India से लॉन्च किया जा सकता है। इसे लेकर भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं। फ्री फायर गेमर्स इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Free Fire MAX Redeem Codes, 12 May 2025

  1. R4T6Y8U1I3O5P7A
  2. FFWCY6TSX2QZ
  3. F4G7H9J2K5L8M1N
  4. U3I6O9P1A4S7D8F
  5. V6C8X1Z3A5S7D9F
  6. P4O7I1U3Y5T8R9E
  7. M2N5B7V9C1X3Z6A
  8. X7C9V2B4N6M1Q3W
  9. B5N8M2K4L7J9H1G
  10. D8F1G3H5J7K9L2Z
  11. T2Y5U7I9O1P4A6S
  12. A3S6D9F2G5H1J4K
  13. PXTXFCNSV2YK
  14. H8J1K3L5X7Z9Q2W

कैसे रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)?

  • फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
  • इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
  • इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
  • इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें -

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement